डूंगरपुर. सागवाड़ा थाना क्षेत्र के गड़ा वेजनिया गांव में रंगथोर मोड़ पर एक युवक का शव हाइवे के किनारे लहूलुहान हालत में मिला है. युवक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से हमले के निशान मिले है. युवक 16 घंटे पहले ही घर से निकला था और रात के समय घर नहीं पहुंचा था. घटना को लेकर पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Dholpur: संदिग्ध अवस्था में बस की सीट पर मृत मिला युवक, हत्या की आशंका
सागवाड़ा थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया की डूंगरपुर रोड पर गड़ा वेजनिया गांव में रंगथोर मोड़ पर एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंचे. लहुलूहान हालत में शव जमीन पर पड़ा था. उसके शरीर से कई जगह चोट के निशान लगे थे. घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास गांवों के लोग इकट्ठे हो गए. युवक की पहचान रंगथोर निवासी संजय (33) पुत्र गटूलाल खाट के रूप में की गई. परिवार के लोग बेटे के शव को देखकर फूट फुटकर रोने लगे.
स्थानीय लोगों ने बताया की युवक बुधवार शाम के समय बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कोई पता नहीं लगा. गुरुवार सुबह शव मिलने के बाद परिवार के लोगों ने हत्या के आरोप लगाए. वहीं युवक के शरीर पर चोट के निशान, खून से लथपथ हालत में मिलने से हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से सभी सुबूत जुटाकर शव को सागवाड़ा अस्पताल के मॉर्चरी में रखवाया है. परिवार के लोगो की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हत्या की वजह को लेकर कोई कारण सामने नहीं आए है.