डूंगरपूर. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह के साथ डूंगरपूर और बिछीवाड़ा पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के कार्यो का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यो की जानकारी ली और उन कार्यो पर नियुक्त श्रमिक, उनके भुगतान और कार्य दिवस के बारे में भी जानकारी ली.
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने लोगो से संवाद करते हुए आवास योजना की किश्त भुगतान और निर्माण कार्य में देरी को लेकर जानकारी ली. जिस पर लोगों ने अपनी समस्याएं बताई. वही जिला कलेक्टर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए.
पढ़ें- सोम कमला आम्बा की नहरों में 18 नवम्बर से छोड़ा जाएगा पानी जलप्रवाह, जल वितरण की बैठक में लिया निर्णय
कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिको व लाभार्थियों से भी संवाद किया और उनकी समस्याएं भी सुनी. लोगों ने गांव की सड़क, बिजली, पानी को लेकर समस्याएं बताई और अधिकारियों को इन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद के दौरान सरकार की व्यक्तिगत लाभ वाली योजनाओं व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और जागरूक करते हुए उन योजनाओं का लाभ उठाने का भी आव्हान किया.