डूंगरपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और मरीजों की संख्या को देखते हुए सुविधाओं का विस्तार का किया जा रहा है. इसके तहत अब जिले में बढ़ते मरीजों के लिए बेड के साथ ही ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. ये निर्देश जिला कलेक्ट्रेट से जारी किए गए हैं.
जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुरेश कुंमार ओला ने आदेश जारी कर कोविड-19 के वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए मरीजों के लिए आवश्यक बेड एवं समुचित ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार की अनुपालना में जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है. जारी आदेश के अनुसार अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, सदस्य उपखण्ड अधिकारी गलियाकोट शिवचरण शर्मा एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डूंगरपुर का जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में नाकाम: रामलाल शर्मा
आदेश के अनुसार अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, सदस्य उपखण्ड अधिकारी गलियाकोट शिवचरण शर्मा एवं सहायक औषधि नियंत्रक डूंगरपुर का जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है. आदेश के अनुसार उपरोक्त दोनों प्रकार के जिला स्तरीय दल प्रदत्त निर्देशों की अक्षरक्षः अनुपालना सुनिश्चित करते हुए समय-समय पर पालना रिपोर्ट से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश प्रदान किए हैं.
कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर दो दुकान सील
जन अनुशासन पखवाड़े के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. बिना स्वीकृति के दुकान खोलने और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए शहर में 2 दुकानें सील की गई है. वहीं 3500 रुपए का जुर्माना वसूला किया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने आवश्यक वस्तु की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.