ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कलेक्टर ने कोरोना से हो रही मौतों को लेकर जताई चिंता, कहा- गांवों में अब भी युवा कर रहे लापरवाही - कोरोना से मौत

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और इससे होने वाली मौत को लेकर डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने चिंता जाहिर करते हुए इसकी बड़ी वजह गांवों में 30 से 45 साल के युवाओं की ओर से बरती जाने वाली लापरवाही बताया है. कलेक्टर ने कोरोना से जुड़े लक्षण नजर आते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाकर इलाज करवाने की अपील की है, जिससे मौत के बढ़ते आंकड़े को कम किया जा सके.

डूंगरपुर न्यूज़, डूंगरपुर जिला कलेक्टर, corona epidemic in dungarpur
डूंगरपुर में कोरोना महामारी को लेकर कलेक्टर ने जताई चिंता
author img

By

Published : May 6, 2021, 7:24 AM IST

Updated : May 6, 2021, 8:22 AM IST

डूंगरपुर. कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बुधवार को जिले में कोरोना के हालातों पर पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में करीब 1500 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. पिछले दिनों शादियों की वजह से अचानक संक्रमण के साथ मरीजों की संख्या भी बढ़ी है.

पढ़ें: युवाओं के Free Vaccination के लिए अपने वेतन का हिस्सा देंगे IAS और RAS अधिकारी

कलेक्टर ने गांवों में 30 से 45 वर्ष के युवाओं की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि इसकी सबसे बड़ी वजह गांवों में लोगों की ओर से बरती जा रही लापरवाही है. खासकर युवा वर्ग बुखार, सर्दी-जुकाम या खासी की शिकायत होने पर उसे हल्के में ले रहा है और डॉक्टर को दिखाने की बजाय घर पर दवाई ले रहा है, जिससे कई बार उनकी तबियत ज्यादा खराब हो जाती है. ऑक्सीजन लेवल 60 ओर 70 से भी नीचे चला जाता है और उस समय अस्पताल में आने के कारण भर्ती होते ही उनकी मौत हो जाती है. कलेक्टर ने ऐसी स्थिति से बचने के लिए युवाओं को किसी भी तरह के लक्षण नजर आते ही तुरंत ही पास के असपताल में डॉक्टर को दिखाने की अपील की है. साथ ही डॉक्टर की ओर से दी गई दवाई या जांच करवाने की अपील की है.

डूंगरपुर में कोरोना महामारी को लेकर कलेक्टर ने जताई चिंता

पढ़ें: सीएम गहलोत की अपील का दिखा असर, बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने की यह पहल

कलेक्टर ने कहा कि गांवों में कोरोना का लेकर आज भी अजीब डर है. उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच करवाने या पॉजिटिव आना कोई बुरी बात नहीं है, इससे व्यक्ति को समय पर इलाज मिल सकता है और उसकी जान बचाई जा सकती है.

कोविड अस्पताल में 100 बेड खाली और 100 ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध
कलेक्टर ने बताया कि जिला कोविड अस्पताल में 305 बेड की क्षमता है, लेकिन 200 मरीज ही भर्ती है. 100 बेड अब भी खाली हैं. वहीं, 100 ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध है. मरीजों के इलाज के लिए इंतजाम में कोई कमी नहीं है, लेकिन जिस तरह से मौतें हो रही हैं, ये सबसे बड़ी चिंता की बात है.

डूंगरपुर. कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बुधवार को जिले में कोरोना के हालातों पर पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में करीब 1500 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. पिछले दिनों शादियों की वजह से अचानक संक्रमण के साथ मरीजों की संख्या भी बढ़ी है.

पढ़ें: युवाओं के Free Vaccination के लिए अपने वेतन का हिस्सा देंगे IAS और RAS अधिकारी

कलेक्टर ने गांवों में 30 से 45 वर्ष के युवाओं की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि इसकी सबसे बड़ी वजह गांवों में लोगों की ओर से बरती जा रही लापरवाही है. खासकर युवा वर्ग बुखार, सर्दी-जुकाम या खासी की शिकायत होने पर उसे हल्के में ले रहा है और डॉक्टर को दिखाने की बजाय घर पर दवाई ले रहा है, जिससे कई बार उनकी तबियत ज्यादा खराब हो जाती है. ऑक्सीजन लेवल 60 ओर 70 से भी नीचे चला जाता है और उस समय अस्पताल में आने के कारण भर्ती होते ही उनकी मौत हो जाती है. कलेक्टर ने ऐसी स्थिति से बचने के लिए युवाओं को किसी भी तरह के लक्षण नजर आते ही तुरंत ही पास के असपताल में डॉक्टर को दिखाने की अपील की है. साथ ही डॉक्टर की ओर से दी गई दवाई या जांच करवाने की अपील की है.

डूंगरपुर में कोरोना महामारी को लेकर कलेक्टर ने जताई चिंता

पढ़ें: सीएम गहलोत की अपील का दिखा असर, बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने की यह पहल

कलेक्टर ने कहा कि गांवों में कोरोना का लेकर आज भी अजीब डर है. उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच करवाने या पॉजिटिव आना कोई बुरी बात नहीं है, इससे व्यक्ति को समय पर इलाज मिल सकता है और उसकी जान बचाई जा सकती है.

कोविड अस्पताल में 100 बेड खाली और 100 ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध
कलेक्टर ने बताया कि जिला कोविड अस्पताल में 305 बेड की क्षमता है, लेकिन 200 मरीज ही भर्ती है. 100 बेड अब भी खाली हैं. वहीं, 100 ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध है. मरीजों के इलाज के लिए इंतजाम में कोई कमी नहीं है, लेकिन जिस तरह से मौतें हो रही हैं, ये सबसे बड़ी चिंता की बात है.

Last Updated : May 6, 2021, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.