डूंगरपुर. गहलोत सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है. वहीं भाजपा इन 2 सालों में सरकार के कार्यकाल को फेल बता रही है. इसी को लेकर बीजेपी की ओर से शुक्रवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मावली विधानसभा से भाजपा के विधायक और वरिष्ठ नेता धर्मनारायण जोशी ने देशभर में कृषि कानून को लेकर चल रहे विरोध के बारे में कहा कि आजादी के 70 साल बाद किसानों के फायदे के लिए कानून बना है, लेकिन जो लोग किसान नहीं हैं, वे इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि कानून के बाद किसानों की उनकी उपज का पूरा मोल मिलेगा. इससे पहले किसान अपनी उपज को बेचने जाता था तो मिनिमम प्राइस पर बेचकर वापस घर लौटता. अब उसी उपज का मैक्सिमम प्राइस किसानों को मिलेगा. जो किसानों के लिए फायदे का सौदा है.
यह भी पढ़ें. बेनीवाल का आरोप: गहलोत-वसुंधरा का गठजोड़ कर रहा प्रदेश का बंटाधार, PM से की दोनों के नार्को टेस्ट की मांग
मावली विधायक का कहना है कि देश के जो वास्तविक किसान है, वे इस कृषि कानून बनने से खुश है. इसके बावजूद केंद्र सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया कि कृषि कानून में क्या गलत है, बताएं लेकिन कोई बातचीत के लिए आने को तैयार नहीं है, क्योंकि बताने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है. विधायक ने कहा कि किसानों के फायदे के लिए केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि से किसानों को प्रोत्साहित किया, लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही रही और प्रदेश से 16 लाख किसानों की सूची केंद्र सरकार को नहीं भेजी गई.
जिससे यहां के किसान उस लाभ को प्राप्त करने से वंचित रह गए. उन्होंने कहा कि 2 साल में राज्य सरकार ने जनता से जो वायदे किए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए है और प्रदेश की जनता परेशान है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, महामंत्री धनपाल जैन मौजूद रहे.