डूंगरपुर. डूंगरपुर-बांसवाडा से भाजपा सांसद कनकमल कटारा कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. सांसद कटारा ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है और उनके संपर्क में आने वाले लोगो से भी जांच करवाने की अपील की है. कनकमल कटारा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. इसके बाद उन्होंने खुद की कोरोना जांच करवाई थी. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में सांसद कनकमल कटारा कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
जैसे ही सांसद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उन्होंने खुद को सागवाड़ा स्थित अपने घर में ही होम आइसोलेट कर लिया है. वहीं चिकित्सा विभाग ने सासंद की जांच की और उन्हें जरूरी दवाइयां दी. लगातार कटारा के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है.
कनकमल कटारा ने सोशल मीडिया के जरिये खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की कि जो लोग उनके संपर्क में आये हैं वो भी अपनी कोरोना जांच करवा लें और जब तक रिपोर्ट ना आये खुद को आइसोलेट कर लें. बता दें कि पिछले दिनों ही डूंगरपुर विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा भी कोरोना पॉजिटिव आये थे. इसके बाद से वे भी मझोला स्थित अपने घर मे ही आइसोलेशन में है और दवाइयां ले रहे हैं.