डूंगरपुर. एडीजी बिनीता ठाकुर दो दिवसीय डूंगरपुर जिले के दौरे पर है. इसके तहत दूसरे दिन रविवार को सबसे पहले एसपी ऑफिस पहुंची, जहां पर एडीजी बिनीता ठाकुर ने एसपी सुधीर जोशी के साथ एसपी ऑफिस के क्राइम, एमओबी, डीएसबी, अभय कमांड, फोर्स शाखा सहित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने डीएसपी ऑफिस का भी निरीक्षण किया और रिकॉर्ड संधारण की जांच की.
वहीं इसके बाद एडीजी ठाकुर सदर थाने का निरीक्षण करने पंहुची. थाने पर पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद एडीजी ठाकुर ने सदर थाने में महिला और पुरुष हवालात के हालात जाना.
पढ़ें- जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से पकड़े गए दो संदिग्धों से सुरक्षा एजेंसियां करेगी पूछताछ
इस दौरान हवालात में गंदे टॉयलेट देखकर एडीजी ठाकुर ने नाराजगी व्यक्त की और साफ-सफाई व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए. एडीजी ने थाने में दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए.