ETV Bharat / state

शराबी पति की मारपीट से तंग आकर भाग गई थी पहली पत्नी, दूसरी को इतना मारा कि हो गई मौत - drunk husband beaten wife to death in Dungarpur

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा में एक शराबी पति ने नशे में अपनी पत्नी की इतनी पिटाई कर दी, कि उसकी मौत हो (Man beaten his wife to death in Dungarpur) गई. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि शराबी पति की पहली पत्नी भी मारपीट करने के चलते भाग गई थी.

drunk husband beaten wife to death in Dungarpur
शराबी पति की मारपीट से तंग आकर भाग गई थी पहली पत्नी, दूसरी को इतना मारा कि हो गई मौत
author img

By

Published : May 16, 2022, 5:09 PM IST

डूंगरपुर. शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो (drunk husband beaten wife to death in Dungarpur) गई. वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. वहीं मां की मौत के बाद दोनों मासूम बच्चे रोते रहे. घटना को लेकर बिछीवाड़ा थाना पुलिस जांच कर रही है. आरोपी की पहली पत्नी भी मारपीट की वजह से भाग गई थी.

बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि आमझरा निवासी साहू कनिपा रविवार रात को शराब पीकर घर आया. नशे में पत्नी आशा के साथ झगड़ा हो गया. दोनों में लड़ाई इतनी बढ़ गई की पति साहू ने पत्नी आशा की लात-घुसों और लट्ठ से पिटाई कर दी. इससे आशा बेसुध होकर ढेर हो गई. मां के साथ मारपीट पर बच्चे संजय (4), गोविंद (2) दोनों रोने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए. वहीं वारदात के बाद आरोपी पति मौके से भाग गया.

पढ़ें: Woman beaten up in Barmer: ससुर और पति ने की महिला की तालिबानी तरीके से पिटाई, Video Viral

मारपीट से तंग पहली पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ: थानाधिकारी ने बताया कि मारपीट की वजह से आशा की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस के अनुसार आरोपी साहू कनिपा की पहली शादी रेखा के साथ हुई थी. पति के शराब पीने की आदत और मारपीट करने की वजह से वह भाग गई थी. उसका बेटा विशाल (10) अपने काका के साथ रहता है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर. शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो (drunk husband beaten wife to death in Dungarpur) गई. वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. वहीं मां की मौत के बाद दोनों मासूम बच्चे रोते रहे. घटना को लेकर बिछीवाड़ा थाना पुलिस जांच कर रही है. आरोपी की पहली पत्नी भी मारपीट की वजह से भाग गई थी.

बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि आमझरा निवासी साहू कनिपा रविवार रात को शराब पीकर घर आया. नशे में पत्नी आशा के साथ झगड़ा हो गया. दोनों में लड़ाई इतनी बढ़ गई की पति साहू ने पत्नी आशा की लात-घुसों और लट्ठ से पिटाई कर दी. इससे आशा बेसुध होकर ढेर हो गई. मां के साथ मारपीट पर बच्चे संजय (4), गोविंद (2) दोनों रोने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए. वहीं वारदात के बाद आरोपी पति मौके से भाग गया.

पढ़ें: Woman beaten up in Barmer: ससुर और पति ने की महिला की तालिबानी तरीके से पिटाई, Video Viral

मारपीट से तंग पहली पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ: थानाधिकारी ने बताया कि मारपीट की वजह से आशा की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस के अनुसार आरोपी साहू कनिपा की पहली शादी रेखा के साथ हुई थी. पति के शराब पीने की आदत और मारपीट करने की वजह से वह भाग गई थी. उसका बेटा विशाल (10) अपने काका के साथ रहता है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.