डूंगरपुर. शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो (drunk husband beaten wife to death in Dungarpur) गई. वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. वहीं मां की मौत के बाद दोनों मासूम बच्चे रोते रहे. घटना को लेकर बिछीवाड़ा थाना पुलिस जांच कर रही है. आरोपी की पहली पत्नी भी मारपीट की वजह से भाग गई थी.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि आमझरा निवासी साहू कनिपा रविवार रात को शराब पीकर घर आया. नशे में पत्नी आशा के साथ झगड़ा हो गया. दोनों में लड़ाई इतनी बढ़ गई की पति साहू ने पत्नी आशा की लात-घुसों और लट्ठ से पिटाई कर दी. इससे आशा बेसुध होकर ढेर हो गई. मां के साथ मारपीट पर बच्चे संजय (4), गोविंद (2) दोनों रोने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए. वहीं वारदात के बाद आरोपी पति मौके से भाग गया.
पढ़ें: Woman beaten up in Barmer: ससुर और पति ने की महिला की तालिबानी तरीके से पिटाई, Video Viral
मारपीट से तंग पहली पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ: थानाधिकारी ने बताया कि मारपीट की वजह से आशा की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस के अनुसार आरोपी साहू कनिपा की पहली शादी रेखा के साथ हुई थी. पति के शराब पीने की आदत और मारपीट करने की वजह से वह भाग गई थी. उसका बेटा विशाल (10) अपने काका के साथ रहता है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.