ETV Bharat / state

Dungarpur Police Action:11 लाख के डोडा-चुरा के साथ आरोपी गिरफ्तार, एमपी से जोधपुर जा रही थी नशे की खेप - rajasthan hindi news

आसपुर थाना पुलिस ने नाकेबंदी में मोडिफाई ऑयल टेंकर से 29 कट्टों में भरा 494 किलो डोडा-चूरा जब्त किया है. जब्त डोडा-चूरा की कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई (doda chura worth lakhs recovered in dungarpur) जा रही है. आरोपी चालक डोडा-चूरा मध्यप्रदेश के मंदसौर से जोधपुर ले जा रहा था. पुलिस आरोपी चालक से और पूछताछ कर रही है.

Dungarpur Police Action
11 लाख के डोडा-चूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 3:14 PM IST

डूंगरपुर. जिले की आसपुर थाना पुलिस ने नशे की खेप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बीती रात नाकेबंदी में आसपुर थाना पुलिस ने मोडिफाई ऑयल टेंकर से 29 कट्टों में भरा 494 किलो डोडा-चूरा जब्त (doda chura worth lakhs recovered in dungarpur) किया है. वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जब्त डोडा-चूरा की कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी चालक डोडा-चूरा मध्यप्रदेश के मंदसौर से जोधपुर ले जा रहा था.

डूंगरपुर जिले के आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने बताया की बीती रात पुलिस ने नाकेबंदी की हुई थी. इस दौरान बांसवाडा की ओर से आ रहे एक मिनी ऑयल टैंकर को रोका गया. उन्होंने बताया की जब टैंकर को रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो गई वो हड़बड़ा गया. चालक पर संदेह होने पर पुलिस ने तलाशी ली, तो देखा कि टैंकर के अंदर अफीम, डोडा-चूरा कट्टों में छिपाकर ले जाया जा रहा था.

आसपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

11 लाख का डोडा-चुरा बरामद: पुलिस ने डोडा-चूरा के साथ टैंकर को जब्त कर बाड़मेर निवासी चालक जय राम विश्नोई को हिरासत में ले लिया. इसके बाद टैंकर लेकर पुलिस थाने पहुंची और बरामद किए डोडा-चुरा के 29 कट्टे बाहर निकाले और उसका वजन करवाया. इस दौरान 29 कट्टों से 494 किलो डोडा-चुरा निकला. आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने बताया की जब्त किया गया डोडा-चूरा करीब 11 लाख रूपये का है.

पढ़ें-Pratapgarh Police Action: एक करोड़ रुपए के डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार

एमपी से जोधपुर जा रहा था टैंकर: वहीं आसपुर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर बाड़मेर निवासी चालक जय राम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है. आसपुर थानाधिकारी ने बताया की गिरफ्तार चालक से प्राथमिक पूछताछ की गई तो आरोपी चालक ने मध्यप्रदेश के मंदसोर से डोडा-चूरा भरकर जोधपुर ले जाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस आरोपी चालक से और पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर. जिले की आसपुर थाना पुलिस ने नशे की खेप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बीती रात नाकेबंदी में आसपुर थाना पुलिस ने मोडिफाई ऑयल टेंकर से 29 कट्टों में भरा 494 किलो डोडा-चूरा जब्त (doda chura worth lakhs recovered in dungarpur) किया है. वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जब्त डोडा-चूरा की कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी चालक डोडा-चूरा मध्यप्रदेश के मंदसौर से जोधपुर ले जा रहा था.

डूंगरपुर जिले के आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने बताया की बीती रात पुलिस ने नाकेबंदी की हुई थी. इस दौरान बांसवाडा की ओर से आ रहे एक मिनी ऑयल टैंकर को रोका गया. उन्होंने बताया की जब टैंकर को रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो गई वो हड़बड़ा गया. चालक पर संदेह होने पर पुलिस ने तलाशी ली, तो देखा कि टैंकर के अंदर अफीम, डोडा-चूरा कट्टों में छिपाकर ले जाया जा रहा था.

आसपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

11 लाख का डोडा-चुरा बरामद: पुलिस ने डोडा-चूरा के साथ टैंकर को जब्त कर बाड़मेर निवासी चालक जय राम विश्नोई को हिरासत में ले लिया. इसके बाद टैंकर लेकर पुलिस थाने पहुंची और बरामद किए डोडा-चुरा के 29 कट्टे बाहर निकाले और उसका वजन करवाया. इस दौरान 29 कट्टों से 494 किलो डोडा-चुरा निकला. आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने बताया की जब्त किया गया डोडा-चूरा करीब 11 लाख रूपये का है.

पढ़ें-Pratapgarh Police Action: एक करोड़ रुपए के डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार

एमपी से जोधपुर जा रहा था टैंकर: वहीं आसपुर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर बाड़मेर निवासी चालक जय राम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है. आसपुर थानाधिकारी ने बताया की गिरफ्तार चालक से प्राथमिक पूछताछ की गई तो आरोपी चालक ने मध्यप्रदेश के मंदसोर से डोडा-चूरा भरकर जोधपुर ले जाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस आरोपी चालक से और पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.