आसपुर (डूंगरपूर). क्षेत्र में आम के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पुलिस ने खड़लई चतरपुरा निवासी विनोद 23 वर्ष पुत्र कांतिलाल डिंडोर के रूप में हुई है. मौके पर पुलिस तैनात है. परिजनों के पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.
पुलिस के अनुसार लापिया निवासी विनोद बचपन से ही अपने मामा सोहनलाल पुत्र थाना कलासुआ के घर ही रहता आया है. मंगलवार से विनोद घर से निकला था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा था. इधर बुधवार सुबह विनोद का शव गांव के पास जंगल में आम के पेड़ से लटका हुआ मिला. सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.
पढ़ें- Rajasthan By-Election : बेकाबू होते कोरोना के बीच गाइडलाइन की पालन करवाना आयोग के लिए बना चुनौती
वहीं सूचना पर दोवड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची. इधर पुलिस ने मृतक विनोद के परिजनो को मामले की जानकारी दी है. साथ ही शव को पेड़ से नीचे उतारा. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर आसपुर तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह, दोवड़ा थानाधिकारी गज सिंह, बनकोड़ा चौकी प्रभारी नेपाल सिंह, पटवारी पंकज पाटीदार, मोवाई उप सरपंच भंवरलाल सुथार, पूर्व सरपंच राकेश मीणा मौके पर नजर रखे हुए है.