डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के बोखला गांव में एक महिला का शव कुएं में मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला चार दिन से अपने घर से लापता थी और परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. इस बीच सोमवार को उसका शव कुएं में मिला. वहीं, पीहर पक्ष ने महिला की मौत का शक जताते हुए घटना को लेकर जांच करवाने और कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले में समझाइश के प्रयास कर रही है.
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार संगीता डोडा मीणा (30) निवासी बोखला 2 सितम्बर को सुबह अपने घर से निकली थी. संगीता अपनी बेटी को थोड़ी देर में वापस आने का कहकर गई, लेकिन वह वापस नहीं आई. पिता मुकेश डोडा मीणा घर लौटे तो पत्नी के घर पर नहीं होने की बात पता चली. जब काफी देर तक संगीता नहीं आई तो परिवार के लोगो ने संगीता कि तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों और सगे संबंधियों के घर तलाश की. जब कुछ पता नहीं चला तो पति मुकेश ने बिछीवाड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस दौरान सोमवार सुबह गांव के ही एक कुएं में कुछ लोगों ने एक महिला का शव देखा. इसकी जानकारी पुलिस को दी. पति मुकेश और परिवार के लोगों ने महिला की पहचान संगीता के रूप में की.
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं, घटना की सूचना पर मृतका के पीहर से भी परिजन आ गए और महिला की मौत के कारणों को लेकर संदेह जताया.