डूंगरपुर. जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र के देपुरा गांव में एक विवाहिता का शव घर से कुछ दूर एक पेड़ से फंदे पर लटका हुआ है. घटना के बाद पीहर पक्ष ने हंगामा कर दिया और ससुराल पक्ष पर उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए.
पढ़ें- डूंगरपुर में बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की दर्दनाक मौत
निठाउवा थाना पुलिस के अनुसार केसू मीणा (28) घर से कुछ दूर कपड़े धोने के लिए गई थी, लेकिन वह काफी देर तक वापस घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की. इस दौरान महिला का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में गांव के लोग एकत्रित हो गए. परिवार के लोगों ने ही शव को फंदे से नीचे उतार दिया. घटना की सूचना पर निठाउवा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली.
घटना की सूचना पर पीहर पक्ष के लोग भी पंहुच गए और मौत को लेकर हंगामा कर दिया. पीहर के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए. इस पर पुलिस ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद शव को आसपुर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है, जहां विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.