डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के पालवडा गांव में एक प्रौढ़ का शव उसके ही घर में लटका हुआ मिला. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. वहीं, शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.
सदर थाना पुलिस के अनुसार पालवडा निवासी कांतिलाल की पत्नी और उसकी दो बच्चियां 5 दिन पहले अपने पीहर गए थे. इसके बाद से कांतिलाल अपने घर पर अकेला रहता था. जिसपर रविवार सुबह जब कांतिलाल के घर से आसपास के लोगों को बदबू आने लगी तो लोगों ने घर में जाकर देखा तो कांतिलाल का शव रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. इसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
इसके बाद मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस और मृतक की पत्नी को दी गई. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरवाया. पुलिस के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.
पढ़ें: सांचौर में बर्थडे पार्टी में मिठाई खाना पड़ा भारी, फूड पॉइजनिंग से 15 लोगों की तबीयत बिगड़ी
पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर शव को मौके उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.