ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सुनसान जगह पर मिला 3 दिन पुराना शव, गांव में फैली सनसनी - rajasthan news

डूंगरपुर के साकोदरा में व्यक्ति का करीब 3 दिन पुराना शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

dungarpur news, rajasthan news , साकोदरा गांव का मामला, कुंआ थाना क्षेत्र , गांव में फैली सनसनी, डूंगरपुर में शव मिला
3 दिन पुराना शव मिला
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 9:16 PM IST

डूंगरपुर. जिले के कुंआ थाना क्षेत्र के साकोदरा में व्यक्ति का करीब 3 दिन पुराना शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.

सुनसान जगह पर मिला 3 दिन पुराना शव

कुआं थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि साकोदरा में शराब के ठेके से थोड़ी दूर स्थित एक वीरान पड़े झोपड़े के पास शव मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव करीब 3 दिन पुराना लग रहा था और शव से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस के प्रयास के बाद मृतक की पहचान जिले के कोचरी निवासी 50 वर्षीय शंकर पारगी के रूप में हुई.

पढ़ेंः केसरोली फोर्ट में ठहरें 5 विदेशियों की COVID-19 की जांच, एहतियात बरतने के निर्देश

परिजनों ने बताया कि शंकर 17 मार्च को सेंडोला स्थित अपनी बहन के घर जाने निकला था, लेकिन वंहा नहीं पहुंचा. काफी तलाश के बाद भी शंकर के नहीं मिलने पर परिजनों ने 19 मार्च को कुंआ थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.

युवक की संदिग्ध मौत प्रतीत होने पर पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और मौके से साक्ष्य इकट्ठे किये गए. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. जिले के कुंआ थाना क्षेत्र के साकोदरा में व्यक्ति का करीब 3 दिन पुराना शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.

सुनसान जगह पर मिला 3 दिन पुराना शव

कुआं थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि साकोदरा में शराब के ठेके से थोड़ी दूर स्थित एक वीरान पड़े झोपड़े के पास शव मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव करीब 3 दिन पुराना लग रहा था और शव से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस के प्रयास के बाद मृतक की पहचान जिले के कोचरी निवासी 50 वर्षीय शंकर पारगी के रूप में हुई.

पढ़ेंः केसरोली फोर्ट में ठहरें 5 विदेशियों की COVID-19 की जांच, एहतियात बरतने के निर्देश

परिजनों ने बताया कि शंकर 17 मार्च को सेंडोला स्थित अपनी बहन के घर जाने निकला था, लेकिन वंहा नहीं पहुंचा. काफी तलाश के बाद भी शंकर के नहीं मिलने पर परिजनों ने 19 मार्च को कुंआ थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.

युवक की संदिग्ध मौत प्रतीत होने पर पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और मौके से साक्ष्य इकट्ठे किये गए. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.