डूंगरपुर. जिले के कुंआ थाना क्षेत्र के साकोदरा में व्यक्ति का करीब 3 दिन पुराना शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.
कुआं थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि साकोदरा में शराब के ठेके से थोड़ी दूर स्थित एक वीरान पड़े झोपड़े के पास शव मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव करीब 3 दिन पुराना लग रहा था और शव से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस के प्रयास के बाद मृतक की पहचान जिले के कोचरी निवासी 50 वर्षीय शंकर पारगी के रूप में हुई.
पढ़ेंः केसरोली फोर्ट में ठहरें 5 विदेशियों की COVID-19 की जांच, एहतियात बरतने के निर्देश
परिजनों ने बताया कि शंकर 17 मार्च को सेंडोला स्थित अपनी बहन के घर जाने निकला था, लेकिन वंहा नहीं पहुंचा. काफी तलाश के बाद भी शंकर के नहीं मिलने पर परिजनों ने 19 मार्च को कुंआ थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
युवक की संदिग्ध मौत प्रतीत होने पर पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और मौके से साक्ष्य इकट्ठे किये गए. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.