डूंगरपुर. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एसपी सुधीर जोशी बुधवार शाम को सिटी राउंड पर निकले और होम कॉरेंटाइन मरीजों के हाल जाने. वहीं कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के लोगों से घरो से बाहर नहीं निकलने की अपील की. डूंगरपुर जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित डूंगरपुर शहर हैं, जिस कारण शहर के 5 वार्डों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एसपी सुधीर जोशी बुधवार शाम को शहर में कंटेनमेंट जोन का दौरा कर होम आइसोलेट हुए लोगों के बारे में जानकारी ली. कलेक्टर ओला और एसपी जोशी ने शहर के जयहिंद नगर, सिंधी कॉलोनी और न्यू कॉलोनी क्षेत्र मे कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ओला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा एवं प्रभारी डॉ विपिन मीणा से होम आइसोलेट लोगों के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी वस्तुस्थिति का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: जयपुर के कांवटिया अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी
कलेक्टर ओला ने वार्ड में सैंपलिंग करने वाली टीम से भी जानकारी ली. वहीं इस दौरान कलेक्टर ने होम आइसोलेट लोगों से संवाद भी किया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली. साथ ही कलेक्टर ने सभी को होम आइसोलेट की पालना करने के निर्देश दिए.