ETV Bharat / state

डूंगरपुर : दुकान से दिनदहाड़े रुपयों से भरा बैग पार, बढ़ती घटनाओं से व्यापारियों में रोष

author img

By

Published : Jun 18, 2019, 9:36 PM IST

डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के पूंजपुर गांव में मंगलवार दोपहर को एक दुकान से दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है. बदमाश यहां एक दुकान से बैग चुरा ले गए. जिसमें रखे रुपए निकालकर उन्होंने बैग को रास्ते में फेंक दिया. बाद में किसी अन्य व्यक्ति को रास्ते में बैग मिलने के बाद व्यापारी को इस घटना का पता चल पाया.

आसपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक दुकान से रुपयों से भरा बैग पार

आसपुर (डूंगरपुर). आसपुर थाना क्षेत्र के पूंजपुर गांव में मंगलवार दोपहर में एक दुकान से बदमाश बैग चुरा ले गए. इस बैग में करीब 30-35 हजार रुपए रखे थे. जो चोरों ने निकाल लिए. गौरतलब है कि बीते 6 माह से गांव में दुकानों पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात बढ़ने से व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. इतना ही नहीं पलभर में दुकान सुनी छोड़ते ही बदमाश मौके का फायदा उठा रहे हैं.

आसपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक दुकान से रुपयों से भरा बैग पार

जानकारी के अनुसार गांव के चेतनलाल पुत्र रखबचन्द शाह की बर्तन व सैनेट्री की दुकान है. मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे चेतनलाल दुकान के ऊपरी भाग पर बने गोदाम से कुछ सामान लेने गए थे. इसी बीच बदमाशों ने केबिन के अंदर पड़ा बैग पार कर लिया व बड़लिया के निकट बैग से नकदी निकाल कर बैग सड़क किनारे पटक गए.

बड़लिया निवासी एक व्यक्ति की नजर उक्त बैग पर पड़ी. जिसे खोलकर देखा तो उसमें चेक बुक, आधार कार्ड सहित कई डॉक्यूमेंट थे. इस आधार पर वह बैग लेकर पूंजपुर में पीड़ित व्यापारी के भांजे रितेश जैन के पास जाकर उसने बैग सुपुर्द किया.

पीड़ित व्यापारी को बैग चोरी की जानकारी भी भांजे द्वारा बैग के बारे में पूछने पर चली. घटना को लेकर मंगलवार शाम तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था. गांव में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को लेकर व्यापारियों व लोगों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है.

आसपुर (डूंगरपुर). आसपुर थाना क्षेत्र के पूंजपुर गांव में मंगलवार दोपहर में एक दुकान से बदमाश बैग चुरा ले गए. इस बैग में करीब 30-35 हजार रुपए रखे थे. जो चोरों ने निकाल लिए. गौरतलब है कि बीते 6 माह से गांव में दुकानों पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात बढ़ने से व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. इतना ही नहीं पलभर में दुकान सुनी छोड़ते ही बदमाश मौके का फायदा उठा रहे हैं.

आसपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक दुकान से रुपयों से भरा बैग पार

जानकारी के अनुसार गांव के चेतनलाल पुत्र रखबचन्द शाह की बर्तन व सैनेट्री की दुकान है. मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे चेतनलाल दुकान के ऊपरी भाग पर बने गोदाम से कुछ सामान लेने गए थे. इसी बीच बदमाशों ने केबिन के अंदर पड़ा बैग पार कर लिया व बड़लिया के निकट बैग से नकदी निकाल कर बैग सड़क किनारे पटक गए.

बड़लिया निवासी एक व्यक्ति की नजर उक्त बैग पर पड़ी. जिसे खोलकर देखा तो उसमें चेक बुक, आधार कार्ड सहित कई डॉक्यूमेंट थे. इस आधार पर वह बैग लेकर पूंजपुर में पीड़ित व्यापारी के भांजे रितेश जैन के पास जाकर उसने बैग सुपुर्द किया.

पीड़ित व्यापारी को बैग चोरी की जानकारी भी भांजे द्वारा बैग के बारे में पूछने पर चली. घटना को लेकर मंगलवार शाम तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था. गांव में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को लेकर व्यापारियों व लोगों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है.

Intro:दुकान से बेग चोरी, 32 हजार पार

पूंजपुर गांव की घटना, पहले भी हो चुकी है वारदाते

व्यापारियों में रोष

आसपुर(डूंगरपुर) थाना क्षेत्र आसपुर के पूंजपुर गांव में मंगलवार को दोपहर में एक दुकान से बदमाश बेग चुरा इसमे रखे 32 हज़ार की राशि चुरा ले गए। गौरतलब हैकि विगत छह माह से गांव में दुकानों पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात बढ़ने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। इतना ही नही पलभर में दुकान सुनी छोड़ते ही बदमाश मौके का फायदा उठा रहे है।Body:दुकान से बेग चोरी, 32 हजार पार

पूंजपुर गांव की घटना, पहले भी हो चुकी है वारदाते

व्यापारियों में रोष

आसपुर(डूंगरपुर) थाना क्षेत्र आसपुर के पूंजपुर गांव में मंगलवार को दोपहर में एक दुकान से बदमाश बेग चुरा इसमे रखे 32 हज़ार की राशि चुरा ले गए। गौरतलब हैकि विगत छह माह से गांव में दुकानों पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात बढ़ने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। इतना ही नही पलभर में दुकान सुनी छोड़ते ही बदमाश मौके का फायदा उठा रहे है।

प्राप्त जानकारीनुसार गांव के चेतनलाल पुत्र रखवचन्द शाह की बर्तन व सेनेट्री की दुकान है। करीब साढ़े बारह बजे चेतनलाल दुकान के ऊपरी भाग पर बने गोदाम से सामान लेने गए। इसी बीच बदमाशो ने केबिन के अंदर पड़ा बैग पार कर गए व  बड़लिया के निकट बेग से नकदी चुरा कर सड़क किनारे पटक गए। बड़लिया निवासी धूलजी पाटीदार की नज़र उक्त बेग पर पड़ी। जिसे खोलकर देखा तो उसमें चेक बुक, आधार कार्ड सहित कई डॉक्यूमेंट थे। इस आधार पर पाटीदार बेग लेकर पूंजपुर में पीड़ित के भांजे रितेश जैन के पास जाकर बैग सुपुर्द किया। पीड़ित को बेग चोरी की जानकारी भी भांजे द्वारा बैग के बारे में पूछने पर चली। घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नही हुआ है। गांव में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को लेकर व्यापारियों व लोगो मे रोष व्याप्त है।
बाइट पीड़ित चेतनलाल जैन
भरत रावल व्यापार मंडल अध्यक्ष पीड़ित
जितेंद शर्मा व्यापारी
शैलेष मेहता पीड़ित व्यापारी

 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.