डूंगरपुर. कोरोना महामारी के बीच लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए अब प्रशासन की ओर से ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत ऊपर गांव में आयोजित चौपाल में मनरेगा कार्यो के तहत विकास अधिकारी की लापरवाही सामने आई तो कलेक्टर ने उसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं. वहीं ग्रामीणों की ओर से बताई गई समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 159 नए केस, कुल आंकड़ा 27, 333...अबतक 542 की मौत
जिले में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक 497 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इधर सरकार के कोविड-19 जागरूकता अभियान के बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक पंचायत में कोविड-19 चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में जिले की आसेला, ऊपर गांव और पाल माण्डव पंचायत में कोविड चौपाल का आयोजन किया गया है.
कोविड-19 चौपाल में कलेक्टर कानाराम शामिल हुए और ग्रामीणों को कोविड-29 के प्रति जागरूक किया. कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोविड-19 के प्रति जागरूक रहने और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया. वही तीनों पंचायतो में चौपाल के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और उनका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं उपरगांव में आयोजित जनसुनवाई में विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा में लेबर नहीं लगाने, सूचनाएं अपडेट नहीं रखने और अपने काम में लापरवाही बरतने पर उपरगांव के विकास अधिकारी को हटाने के निर्देश दिए हैं.
कार्य स्थल पर 75 प्रतिशत महिला मेट लगाने के निर्देश
कलेक्टर कानाराम ने समस्त कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले में चल रहे प्रगतिरत कार्यों में 75 प्रतिशत महिला मेटो को रोटेशन के आधार पर नियोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः मुख्य सचेतक महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत और विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ SOG में दी शिकायत
सीईओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर महिला मेटो का 25 जुलाई तक आवेदन मांग कर नियमानुसार ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायतवार पैनल तैयार करवाया जाए. आवेदन आने के बाद रजिस्ट्रेशन कर 30 जुलाई तक कलस्टर स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाए और फिर उनका कार्यस्थल पर रोटेशन के आधार पर नियोजन किया जाए.