डूंगरपुर. धंबोला थाना क्षेत्र के बोडामली गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 घंटे में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है. धंबोला सीआई दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि बोड़ामली निवासी बुजुर्ग पन्ना पुत्र जगजी डामोर की उसी के चचेरे भाई और भतीजे ने हत्या कर दी थी, जिसकी रिपोर्ट उसके भाई नानूराम पुत्र जगजी डामोर ने दर्ज करवाई थी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए में एसपी सुधीर जोशी और डीएसपी रामेश्वरलाल के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सीआई दलपत सिंह राठौड़, एएसआई बालकृष्ण पाटीदार, कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह और जीतमल ने आरोपी के रिश्तेदारों, करीबी लोगों के घर दबिश दी, लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं लगा. पुलिस ने सीमलवाड़ा बस स्टैंड के पास से आरोपी चचेरे भाई शंकर को डिटेन कर थाने लाया गया, जहां उसे गहनता से पूछताछ करने के बाद हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया है.
यह भी पढ़ें- पायलट सहित अन्य की याचिका खारिज करवाने वाली अर्जी पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए टली
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शंकर डामोर ने पूछताछ में बताया कि उसके और चचेरे भाई पन्ना डामोर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी कारण मंगलवार देर रात को वह स्वयं और उसका लड़का ताजू लट्ठ और पत्थर लेकर पन्ना के घर गए थे, जिसे बाहर बुलाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह दोनों बाप-बेटे फरार हो गए थे. पुलिस ने शंकर को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पुत्र ताजू की तलाश जारी है.