ETV Bharat / state

डूंगरपुर और सागवाड़ा निकाय में 197 उम्मीदवारों के भाग्य का कल होगा फैसला, किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा - rajasthan hindi news

निकाय चुनाव 2021 के तहत रविवार को मतगणना होगी. नगर परिषद डूंगरपुर और नगरपालिका सागवाड़ा में 197 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय के रुप में 105 उम्मीदवार मैदान में है.

नगर परिषद डूंगरपुर, City Council Dungarpur
197 उम्मीदवारों के भाग्य का कल होगा फैसला
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:59 PM IST

डूंगरपुर. निकाय चुनाव 2021 के तहत रविवार को मतगणना होगी. नगर परिषद डूंगरपुर और नगरपालिका सागवाड़ा में 197 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. जिसमें कई उम्मीदवारों के सिर जीत का सेहरा बंधेगा तो वहीं, कई उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ेंः केंद्रीय बजट को लेकर क्या बोले राजस्थान के कांग्रेस नेता, जानिए...

वहीं, राजनैतिक दलों के अलावा लोगों की निगाहें निकाय चुनाव के परिणाम पर हैं. डूंगरपुर जिले में 28 जनवरी को निकाय चुनाव के मतदान के बाद 31 जनवरी को मतगणना होगी. इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डों की मतगणना एसबीपी कॉलेज में होगी तो वहीं, सागवाड़ा नगरपालिका के 35 वार्डों की मतगणना सागवाड़ा में होगी. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और अगले 2 घंटे में ही परिणाम भी आने की संभावना हैं.

डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय के रुप में 105 उम्मीदवार मैदान में है. शहर के कई वार्डों में भाजपा से बागी होकर निर्दलीय खड़े हुए उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

पढ़ेंः भर्ती में चयन के बाद भी पद का वेतन नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

कई वार्ड ऐसे है जहां बीटीपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में हार और जीत के समीकरण भी बदलेंगे. हालांकि दोनों ही प्रमुख पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन आज मतगणना में 40 उम्मीदवारों के सिर जीत का सेहरा बंधेगा. इसी तरह सागवाड़ा नगर पालिका में 35 वार्डों में कुल 92 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. यहां भाजपा, कांग्रेस के अलावा बीटीपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है.

बता दें कि डूंगरपुर नगर परिषद ने 30 सालों से भाजपा का कब्जा है, जिसे भाजपा बरकरार रखने का प्रयास करेगी तो कांग्रेस इस बार किसी बड़े उलटफेर के फिराक में है. इसके अलावा सागवाड़ा नगरपालिका में कांग्रेस ने सबसे बड़ा जोर लगाया है. जबकि भाजपा यहां से फिर जीत का दावा कर रही है.

डूंगरपुर. निकाय चुनाव 2021 के तहत रविवार को मतगणना होगी. नगर परिषद डूंगरपुर और नगरपालिका सागवाड़ा में 197 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. जिसमें कई उम्मीदवारों के सिर जीत का सेहरा बंधेगा तो वहीं, कई उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ेंः केंद्रीय बजट को लेकर क्या बोले राजस्थान के कांग्रेस नेता, जानिए...

वहीं, राजनैतिक दलों के अलावा लोगों की निगाहें निकाय चुनाव के परिणाम पर हैं. डूंगरपुर जिले में 28 जनवरी को निकाय चुनाव के मतदान के बाद 31 जनवरी को मतगणना होगी. इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डों की मतगणना एसबीपी कॉलेज में होगी तो वहीं, सागवाड़ा नगरपालिका के 35 वार्डों की मतगणना सागवाड़ा में होगी. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और अगले 2 घंटे में ही परिणाम भी आने की संभावना हैं.

डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय के रुप में 105 उम्मीदवार मैदान में है. शहर के कई वार्डों में भाजपा से बागी होकर निर्दलीय खड़े हुए उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

पढ़ेंः भर्ती में चयन के बाद भी पद का वेतन नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

कई वार्ड ऐसे है जहां बीटीपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में हार और जीत के समीकरण भी बदलेंगे. हालांकि दोनों ही प्रमुख पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन आज मतगणना में 40 उम्मीदवारों के सिर जीत का सेहरा बंधेगा. इसी तरह सागवाड़ा नगर पालिका में 35 वार्डों में कुल 92 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. यहां भाजपा, कांग्रेस के अलावा बीटीपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है.

बता दें कि डूंगरपुर नगर परिषद ने 30 सालों से भाजपा का कब्जा है, जिसे भाजपा बरकरार रखने का प्रयास करेगी तो कांग्रेस इस बार किसी बड़े उलटफेर के फिराक में है. इसके अलावा सागवाड़ा नगरपालिका में कांग्रेस ने सबसे बड़ा जोर लगाया है. जबकि भाजपा यहां से फिर जीत का दावा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.