डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे है. शहर से लेकर गांवों तक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिससे अब जिले में कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है.
जिले के सीमलवाड़ा में बड़ी संख्या में आये कोरोना पॉजिटिव केस के बाद अब वहां भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. बता दें कि सीमलवाड़ा कस्बे में पिछले दो दिन में 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के चलते जिला प्रशासन ने कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया है. कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने निर्देश पर सीमलवाड़ा एसडीएम अनिल जैन ने कस्बे में कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें: CDS जनरल बिपिन रावत और NSA अजीत डोभाल पहुंचे अजमेर, सुरक्षा में जवान तैनात
इधर, आदेश जारी होने के साथ ही पुलिस और प्रशासन ने कस्बे में पहुंचकर कस्बे के बाजार बंद करवा दिया है. प्रशासन ने कस्बे में 25 माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं कई जगहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
इस मौके पर पुलिस और प्रशासन ने आमजन से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. इधर, कर्फ्यू के आदेश में आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है.