ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण से मां और बेटे की मौत, चिकित्सकों पर गंभीर आरोप

डूंगरपुर जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मां और बेटे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पहले मां की मौत हुई थी, जिसके बाद बेटे को भी सांस लेने में पेरशानी हुई. बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल के लिए परिजन लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार से पहले ही उसकी मौत हो गई.

corona infection in dungarpur, कोरोना वायरस से राजस्थान में मौत, कोरोना वायरस के मरीज, कोरोना वायरस से मौत, mother and son died in Dungarpur
डूंगरपुर में कोरोना से मां और बेटे की मौत
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:31 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है. कोरोना की वजह से जिले में गुरुवार को दो और मौत हुई हैं. मरने वाले में दोनों मां और बेटा शामिल हैं. डूंगरपुर शहर के आजाद नगर में रहने वाले मां बेटे की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई हैं.

मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि डूंगरपुर शहर के आजाद नगर में रहने वाले मां और बेटा 12 दिन पहले कोरोना पोजिटिव पाए गए थे. दोनों को होम आइसोलेट किया गया था. लगातार उनका उपचार चल रहा था, लेकिन फिर गुरुवार की सुबह दोनों लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पहले मां की मौत हुई थी. मां की मौत का सदमा बेटा नहीं बरदाश्त कर सका उसकी सांस फूलने लगी जिसके बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

ये भी पढ़ें: तत्कालीन बारां कलेक्टर पर ACB कस रही शिकंजा....UP, हरियाणा सहित चार राज्यों में मिली करोड़ों की अचल संपत्ति

अस्पताल से युवक को अहमदाबाद के लिए रेफर किया गया था, लेकिन तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे फिर परिजन अस्पताल लेकर आ गए जहां उसकी मौत हो गई. इधर कोविड अस्पताल में मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों का कहना था की जब वे मरीज को वापस अस्पताल लेकर आये तो कोई भी उसे देखने को तैयार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई. बता दें कि डूंगरपुर जिले में कोरोना वायरस की वजह से सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 36 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

डूंगरपुर. जिले में कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है. कोरोना की वजह से जिले में गुरुवार को दो और मौत हुई हैं. मरने वाले में दोनों मां और बेटा शामिल हैं. डूंगरपुर शहर के आजाद नगर में रहने वाले मां बेटे की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई हैं.

मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि डूंगरपुर शहर के आजाद नगर में रहने वाले मां और बेटा 12 दिन पहले कोरोना पोजिटिव पाए गए थे. दोनों को होम आइसोलेट किया गया था. लगातार उनका उपचार चल रहा था, लेकिन फिर गुरुवार की सुबह दोनों लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पहले मां की मौत हुई थी. मां की मौत का सदमा बेटा नहीं बरदाश्त कर सका उसकी सांस फूलने लगी जिसके बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

ये भी पढ़ें: तत्कालीन बारां कलेक्टर पर ACB कस रही शिकंजा....UP, हरियाणा सहित चार राज्यों में मिली करोड़ों की अचल संपत्ति

अस्पताल से युवक को अहमदाबाद के लिए रेफर किया गया था, लेकिन तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे फिर परिजन अस्पताल लेकर आ गए जहां उसकी मौत हो गई. इधर कोविड अस्पताल में मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों का कहना था की जब वे मरीज को वापस अस्पताल लेकर आये तो कोई भी उसे देखने को तैयार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई. बता दें कि डूंगरपुर जिले में कोरोना वायरस की वजह से सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 36 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.