डूंगरपुर. जिला मेडिकल कॉलेज में कोरोना, स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर बीमारियों की जांच की सुविधा अब जल्द ही शुरू होने वाली है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज की सेंट्रल लैब में विशेष प्रयोगशाला के लिए 2 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से लैब स्थापित की जा रही है.
इसकी तैयारियां पूरी होने के साथ ही मशीन खरीदी के टेंडर बाद वर्कऑर्डर हो चुके हैं. वहीं कुछ ही दिनों में यह जांच मशीन डूंगरपुर पहुंचने की उम्मीद है. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और कंट्रोलर डॉ. शलभ शर्मा ने बताया कि उदयपुर में कोरोना जांचों का लोड ज्यादा होने से यहां एक दिन देरी से रिपोर्ट मिल पा रही है. जबकि डूंगरपुर में लैब स्थापित होने के बाद दो-तीन घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी.
इसका बड़ा फायदा डूंगरपुर के साथ-साथ कोरोना हॉटस्पॉट बने बांसवाड़ा को भी मिलेगा. इस लैब की क्षमता प्रतिदिन 250 सैंपलों की जांच की हैं, बल्कि इसके माध्यम से अन्य जिलों से आने वाले सैंपलों की भी जांच की जाएगी.
पढ़ेंः पढ़ें- कौन हैं केवलचंद...जिन्हें बोरवेल में गिरे बच्चों को देसी जुगाड़ से निकालने में महारत हासिल है
लैब की स्थापना जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में जहां सेंट्रल लैब चल रही है वहीं की जा रही है. इस लैब में सिर्फ कोरोना वायरस कोविड-19 ही नहीं, अन्य सभी प्रकार के वायरसों की जांच की जा सकेगी. प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने बताया की वायरस जांच के लिए मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर की ओर से डॉ. विपुल माथुर, डॉ. प्रभास भावसार, डॉ. कौस्तुब सिंह, डॉ. खुशनूद अहमद और चार लैब टेक्निशियनों को आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में दो दिन की ट्रेनिंग दिलाई गई है.