डूंगरपुर. नगर पालिका सागवाड़ा में भाजपा को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. भाजपा के सांसद कनकमल कटारा भी भाजपा का बोर्ड बचाने के फेल हो गए और यहां कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. यह जीत कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष की बड़ी जीत भी मानी जा रही है जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी भी माने जाते हैं.
निकाय चुनाव के परिणाम में सागवाड़ा की जनता ने कांग्रेस के नरेंद्र खोडनिया पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस को एकतरफा जीत दिलाई है. सागवाड़ा इस बार खोडनिया लहर बताई जा रही है. कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया की साख दांव पर लगी हुई थी. पूरे चुनाव प्रचार में यह देखने को मिला कि कांग्रेस ने जिस तरह से ताकत झोंकी उस तरह का प्रचार अभियान भाजपा का देखने को नहीं मिला.
शहर के मुस्लिम और बोहरावाड़ी क्षेत्र कांग्रेस के कब्जे में रही. वहीं, सिर्फ अंदरूनी शहर जहां से भाजपा के चेयरमैन के उम्मीदवार अनिल सुथार थे. वहीं, भाजपा अच्छा प्रदर्शन कर सकी, शहर की सब्जी मंडी, पटेलवाड़ा, जैन बोर्डिंग, पोल का कोठा जैसे क्षेत्र भाजपा के माने जाते है, वहां कांग्रेस ने सेंध लगाई. 20 से 26 वार्ड एकतरफा कांग्रेस के खाते में आए.
वहीं, सागवाड़ा में भाजपा के लिए चुनावी कमान सांसद कनकमल कटारा के हाथों में थी. कटारा खुद चुनाव पर प्रचार में जुटे हुए थे, लेकिन 35 वार्डों वाली सागवाड़ा निकाय में भाजपा को सिर्फ 10 सीटें ही नसीब हुई, जबकि सागवाड़ा में पहले भाजपा का ही बोर्ड था. कांग्रेस ने यहां भाजपा को शिकस्त देकर बड़ी जीत हासिल की है. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि भाजपा के कनकमल कटारा को सागवाड़ा की जनता ने नकार दिया. जबकि कांग्रेस के खोडनिया को जीत का सेहरा बांधा.
पढ़ेंः निकाय चुनाव परिणाम पर अजय माकन ने जताया संतोष...मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ को दी बधाई
यूथ अध्यक्ष अहारी ने दिखाया दमः
आदिवासी क्षेत्र में भी कांग्रेस का दबदबा रहा. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य हरिश रोत को आदिवासी क्षेत्र में प्रभारी बनाया था. पूरे चुनाव प्रचार में आदिवासी वोट बैंक को एकजुट करने में लगे रहे. जिसका परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया. वार्ड 1, 31, 33, 35 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. इस बार चुनाव से संघ क्षेत्र से आने वाले लोगों को भी भाजपा ने मैदान में उतारा था. वार्ड 19 से मंगलेश वाडेल और वार्ड 13 हरीश सोमपुरा जीत गए.
भाजपा के दिग्गज नहीं बचा पाए वार्डः
- वार्ड एक सांसद कनकमल कटारा का है जहां से भाजपा को 128 वोट ही मिले.
- वार्ड 8 से भाजपा के हरिश पाटीदार और अशोक पटेल जैसे दिग्गज नेता होते हुए भी हंसमुख पटेल को 264 वोट मिले.
- वार्ड 20 में भाजपा की निवर्तमान पालिका अध्यक्ष का है. यहां से भाजपा को 225 वोट मिले.
- कांग्रेस के दिग्गज ध्यानीलाल कंसास भी इस बार हार गए.