डूंगरपुर. कृषि कानून, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि के विरोध में जिले की कांग्रेस शनिवार को सड़कों पर उतर आई. कांग्रेस की ओर से पदयात्रा निकालकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शुक्रवार को पदयात्रा और विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन यादव, डूंगरपुर विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा, जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी गांधी आश्रम से पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा निकालकर कांग्रेस ने कृषि कानून, तेल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि का जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
गांधी आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय से पदयात्रा की शुरुआत की गई. पदयात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए इंदरखेत पहुंची. पदयात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि कानूनों को किसान हित में वापस लेने की मांग की.
पढ़ें- अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी: क्रिकेट टीम में शामिल करने के लिए सचिव पर लगा 50 हजार रुपए मांगने का आरोप
वहीं पेट्रोलियम पदार्थ और रसोई गैस के दामों में कमी लाने की मांग भी की. पदयात्रा के समापन पर इंद्र खेत में आयोजित आमसभा को प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव सहित कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह शासक बताया.