डूंगरपुर. पंचायती राज चुनाव के तहत सोमवार को जहां नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई. वहीं दूसरे दिन मंगलवार को आपत्तियां दर्ज की गई, जिस पर रिटर्निंग अधिकारी की ओर से जांच की गई. शिकायतों में सरपंच उम्मीदवारों की ओर से नामांकन में गलत जानकारियां देने और दस्तावेजों में तथ्य छुपाने के आरोप लगे हैं.
एक ऐसी ही शिकायत जिले के दोवड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत आंतरी से जुड़ी हुई है. जहां वर्तमान सरपंच देवीलाल ने एक बार फिर सरपंच के लिए नामांकन दाखिल किया है. इस नामांकन पर प्रतिद्वंद्वी सरपंच उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार ने ही आपत्ति जताई है. सुरेंद्र ने रिटर्निंग अधिकारी को शिकायत पत्र दिया है. जिसमें देवीलाल की ओर से संतान संबंधित तथ्य छुपाने के आरोप लगाए गए है.
यह भी पढ़ें- मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, जल चुनौती से निपटने के लिए हो जन आंदोलन
इसमें बताया है कि सरपंच देवीलाल ने नामांकन में 2 संतान का जिक्र किया है, जबकि उसके कुल 6 संतान है, बाकि 4 संतान के बारे में उसने नामांकन में जानकारी छुपाई गई है. शिकायतकर्ता ने रिटर्निंग अधिकारी से मामले में जांच करते हुए नामांकन खारिज करने की मांग की है.
दूसरी ओर, सरपंच देवीलाल ने मामले में उस पर लगाये गए तमाम आरोपों को झूठा करार दिया है. सरपंच ने कहा कि उसके 3 संताने है, लेकिन इसमें से 2 संतानें जुड़वा है. वहीं इस पूरे मामले में रिटर्निंग अधिकारी ने शिकायत आने की बात कही है, लेकिन यह भी कहा कि नामांकन की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.