डूंगरपुर. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने श्रीहरिदेव सामान्य चिकित्सालय डूंगरपुर एवं कोविड अस्पताल का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई अव्यवस्थाएं मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला मंगलवार को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरिक्षण करने पंहुचे. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने आरटीपीसीआर रिपोर्ट, रजिस्ट्रेशनशन एवं सैम्पलिंग का कार्य में देरी पर सख्त नजर आए. कलेक्टर ने समय पर कार्य पूरे करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने आरटीपीसीआर के लिए आने वाले आमजनों को लाइन में खड़ा नहीं रखकर टोकन दिए जाने एवं टोकन नंबर से उनका रजिस्ट्रेशन करने एवं सैम्पलिंग के लिए बुलाए जाने के निर्देश दिए.
पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय में कोरोना टीकाकरण शिविर लगवाने और कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने की मांग
इस दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने अस्पताल में गंदगी देखकर नाराजगी जताई. कलेक्टर ने गंदगी पाए जाने पर सफाई कर्मी, मेल नर्स को नोटिस देने के निर्देश दिये हैं. साथ ही अस्पताल में सफाई व्यवस्था को सुधारने के भी निर्देश दिए. कलेक्टर ने अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कहा. इस दौरान प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भगवतीलाल भट्ट, चिकित्सा कर्मी एवं कार्मिक मौजूद थे.
सीडीईओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण
कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन अनुसार विद्यालय संचालित हो रहा है कि नहीं, इसको लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपतराम ने मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को आकांक्षा इंटरनेशनल स्कूल, नागौर तथा शिशु बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेङतासिटी का औचक निरीक्षण किया. दोनों विद्यालयों मे राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन के विरुद्ध कक्षा 1 से 9 संचालित पाई गई जिस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों संस्था प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया.