ETV Bharat / state

डूंगरपुर: गांवों में बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौत पर कलेक्टर ने जताई चिंता, VC अधिकारियों को दिए निर्देश - डूंगरपुर में बढ़ते कोरोना पर कलेक्टर ने जताई चिंता

डूंगरपुर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इसे लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए निर्देश दिए.

गांवों में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कलेक्टर ने जताई चिंता,Collector expressed concern over rising corona infection in villages
गांवों में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कलेक्टर ने जताई चिंता
author img

By

Published : May 2, 2021, 2:10 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार जन अनुशासन पखवाड़ा और वीकेंड कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठा रही है, बावजूद जिले में संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए निर्देश दिए.

गांवों में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कलेक्टर ने जताई चिंता

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. वीसी के माध्यम से सभी ब्लॉक के उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कलेक्टर से जुड़े.

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिला कोविड अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्रों से जो मरीज आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर का ऑक्सीजन सैचुरेशन 50 या उससे भी नीचे आ रहा है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग समय पर उपचार नहीं करवा रहे हैं और गंभीर हो जाने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं जिससे उनकी मौतें हो रही है.

पढ़ें- नतीजों की घड़ी : राजस्थान में अब तक उपचुनाव में नहीं मिली है सहानुभूति जीत...क्या आज नया इतिहास बनेगा !

कोरोना संक्रमण और मौतों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में एरिया बनाकर कार्मिकों की ड्यूटी लगाएं और सरपंचों के माध्यम से घर-घर सर्वे करें. सर्वे के दौरान बीमार लोगों को चिन्हित किया जाए और उनका ऑक्सीजन भी नापा जाए. जिला कलेक्टर ने सर्वे रिपोर्ट की सूचना रोजाना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि गंभीर मरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज शुरू किया जा सके.

डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार जन अनुशासन पखवाड़ा और वीकेंड कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठा रही है, बावजूद जिले में संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए निर्देश दिए.

गांवों में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कलेक्टर ने जताई चिंता

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. वीसी के माध्यम से सभी ब्लॉक के उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कलेक्टर से जुड़े.

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिला कोविड अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्रों से जो मरीज आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर का ऑक्सीजन सैचुरेशन 50 या उससे भी नीचे आ रहा है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग समय पर उपचार नहीं करवा रहे हैं और गंभीर हो जाने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं जिससे उनकी मौतें हो रही है.

पढ़ें- नतीजों की घड़ी : राजस्थान में अब तक उपचुनाव में नहीं मिली है सहानुभूति जीत...क्या आज नया इतिहास बनेगा !

कोरोना संक्रमण और मौतों को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में एरिया बनाकर कार्मिकों की ड्यूटी लगाएं और सरपंचों के माध्यम से घर-घर सर्वे करें. सर्वे के दौरान बीमार लोगों को चिन्हित किया जाए और उनका ऑक्सीजन भी नापा जाए. जिला कलेक्टर ने सर्वे रिपोर्ट की सूचना रोजाना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि गंभीर मरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज शुरू किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.