ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सीएम गहलोत ने वीसी के जरिए 'नो मास्क-नो मूवमेंट' अभियान की शुरुआत - सीएम अशोक गहलोत

कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर कोविड-19 के तहत राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई, जिसमें नो मास्क-नो एंट्री की तरह नो मास्क नो मूवमेंट अभियान की शुरुआत की गई है.

No Mask No Movement Campaign, VC of CM Ashok Gehlot
सीएम गहलोत ने वीसी के जरिए 'नो मास्क-नो मूवमेंट' अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 2:27 AM IST

डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर कोविड-19 के तहत राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई, जिसमें नो मास्क-नो एंट्री की तरह नो मास्क नो मूवमेंट अभियान की शुरुआत की गई है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राजीव गांधी सेवा केन्द, डूंगरपुर में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर 'नो मास्क नो-एंट्री' की तरह ही आमजनों को 'नो मास्क नो मूवमेंट' को अपनना पडेगा. उन्होंने कहा कि मास्क ही बचाव का उपचार है.

उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला से जिले में कोरोना के हालातों पर चर्चा की. प्रशासन, पुलिस, नगरपरिषद व नगरपालिका द्वारा जागरूकता को लेकर एक अभियान चलाते हुए मास्क पहनने का संदेश देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए सभी को बीमा का पंजीयन कराने के निर्देश दिए है.

पढ़ें- जयपुर: कोरोना काल में Twitter पर भड़की सियासत, सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में मुफ्त में इलाज कराने के लिए योजना में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ई-मित्र पर जाकर जन आधार कार्ड से बिना शुल्क दिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवायें.

वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर नगरपरिषद के रामसिंह राजावत से कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर किए गये कार्यों के बारे में जानकारी ली. इस पर रामसिंह राजावत ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद आयुक्त के निर्देशानुसार पूरे शहर में घर-घर सैनिटाइजेशन करवाया एवं मास्क का वितरण किया गया. आमजनों को नगरपरिषद की ओर से मास्क बांटे गये.

साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी राजस्थान सतर्क है एवं कोरोना महामारी के जीवन रक्षा के लिए किए जाने वाले कार्यों के पोस्टर एवं पम्पलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया गया. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षकों को मिलकर सामन्जस्यता एवं समन्वयता बनाते हुए आमजन को वैक्सीन कराने एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं.

डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर कोविड-19 के तहत राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई, जिसमें नो मास्क-नो एंट्री की तरह नो मास्क नो मूवमेंट अभियान की शुरुआत की गई है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राजीव गांधी सेवा केन्द, डूंगरपुर में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर 'नो मास्क नो-एंट्री' की तरह ही आमजनों को 'नो मास्क नो मूवमेंट' को अपनना पडेगा. उन्होंने कहा कि मास्क ही बचाव का उपचार है.

उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला से जिले में कोरोना के हालातों पर चर्चा की. प्रशासन, पुलिस, नगरपरिषद व नगरपालिका द्वारा जागरूकता को लेकर एक अभियान चलाते हुए मास्क पहनने का संदेश देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए सभी को बीमा का पंजीयन कराने के निर्देश दिए है.

पढ़ें- जयपुर: कोरोना काल में Twitter पर भड़की सियासत, सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में मुफ्त में इलाज कराने के लिए योजना में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ई-मित्र पर जाकर जन आधार कार्ड से बिना शुल्क दिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवायें.

वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर नगरपरिषद के रामसिंह राजावत से कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर किए गये कार्यों के बारे में जानकारी ली. इस पर रामसिंह राजावत ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद आयुक्त के निर्देशानुसार पूरे शहर में घर-घर सैनिटाइजेशन करवाया एवं मास्क का वितरण किया गया. आमजनों को नगरपरिषद की ओर से मास्क बांटे गये.

साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी राजस्थान सतर्क है एवं कोरोना महामारी के जीवन रक्षा के लिए किए जाने वाले कार्यों के पोस्टर एवं पम्पलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया गया. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षकों को मिलकर सामन्जस्यता एवं समन्वयता बनाते हुए आमजन को वैक्सीन कराने एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.