ETV Bharat / state

CM Gehlot Dungarpur Visit : सीएम ने बेणेश्वर धाम के लिए 100 करोड़ के बजट की घोषणा की, मंच से की योजनाओं की तारीफ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को डूंगरपुर के टोकवासा गांव (CM Gehlot Dungarpur Visit) पहुंचे. यहां उन्होंने मंच से कई घोषनाएं की, साथ ही भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा.

CM Ashok Gehlot Dungarpur Visit
डूंगरपुर में सीएम गहलोत
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 8:12 PM IST

बेणेश्वर धाम के लिए 100 करोड़ के बजट की घोषणा...

डूंगरपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को डूंगरपुर जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र के टोकवासा गांव पहुंचे. टोकवासा में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया. साथ ही शिविर में आने वाले लोगों से बात करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने लोगों की समस्याओं को दूर करने ओर विकास के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जिसने जो मांगा, सबकुछ दिया है.

केंद्र ने सिलेंडर दिया पर दाम बढ़ा दिए : उन्होंने दावा किया देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां लोगों के फायदे के लिए ऐसी योजनाएं लाई गईं हों. मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा- जांच योजना, बीमा योजना जैसी योजनाओं का फायदा लोगों को मिल रहा है. सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना केंद्र की है, लेकिन उन्होंने सिलेंडर देकर गैस के दाम बढ़ा दिए. सीएम ने कहा कि हमने रसोई गैस 500 रुपए में देकर राहत पहुंचाने का काम किया है.

पढ़ें. Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- चुनाव जीतने के लिए भाजपा भेजती है ED, इनकम टैक्स और CBI को

मंच से की ये घोषनाएं : मुख्यमंत्री ने कहा कि बेणेश्वर धाम लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है. ऐसे में उसके विकास के लिए 100 करोड़ के बजट से काम होगा. उन्होंने मांग को पूरा करते हुए साबला में कॉलेज की घोषणा की. साथ ही सोम नदी पर पुलिया बनाने का भी ऐलान किया. इस दौरान डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने दावा किया कि सरकार की इन योजनाओं के बलबूते राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी और चौथी बार अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बनेंगे.

संगठनों ने दिए ज्ञापन : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार दोपहर ढाई बजे बाद विशेष हेलीकॉप्टर से टोकवासा हेलीपैड पहुंचे. यहां मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया, विधायक गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंप पहुंचे. यहां उन्हें कई स्वयंसेवी संगठन, सरकारी कर्मचारी संगठनों ने ज्ञापन दिए.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और कई लाभार्थी महिलाओं को कार्ड वितरित किए. इस दौरान एक महिला ने मुख्यमंत्री के चरण छुए और सरकार की योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अलग-अलग विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया और सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया. इस दौरान एक व्यक्ति अपने दांतों में पायरिया की शिकायत लेकर भी पहुंचा, जिसपर सीएम ने कलेक्टर को उसका इलाज करवाने के निर्देश दिए. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनसभा में पहुंचे, जहां उनका साफा पहनाकर और तीर कमान भेंटकर स्वागत किया गया.

बेणेश्वर धाम के लिए 100 करोड़ के बजट की घोषणा...

डूंगरपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को डूंगरपुर जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र के टोकवासा गांव पहुंचे. टोकवासा में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया. साथ ही शिविर में आने वाले लोगों से बात करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने लोगों की समस्याओं को दूर करने ओर विकास के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जिसने जो मांगा, सबकुछ दिया है.

केंद्र ने सिलेंडर दिया पर दाम बढ़ा दिए : उन्होंने दावा किया देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां लोगों के फायदे के लिए ऐसी योजनाएं लाई गईं हों. मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा- जांच योजना, बीमा योजना जैसी योजनाओं का फायदा लोगों को मिल रहा है. सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना केंद्र की है, लेकिन उन्होंने सिलेंडर देकर गैस के दाम बढ़ा दिए. सीएम ने कहा कि हमने रसोई गैस 500 रुपए में देकर राहत पहुंचाने का काम किया है.

पढ़ें. Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- चुनाव जीतने के लिए भाजपा भेजती है ED, इनकम टैक्स और CBI को

मंच से की ये घोषनाएं : मुख्यमंत्री ने कहा कि बेणेश्वर धाम लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है. ऐसे में उसके विकास के लिए 100 करोड़ के बजट से काम होगा. उन्होंने मांग को पूरा करते हुए साबला में कॉलेज की घोषणा की. साथ ही सोम नदी पर पुलिया बनाने का भी ऐलान किया. इस दौरान डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने दावा किया कि सरकार की इन योजनाओं के बलबूते राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी और चौथी बार अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बनेंगे.

संगठनों ने दिए ज्ञापन : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार दोपहर ढाई बजे बाद विशेष हेलीकॉप्टर से टोकवासा हेलीपैड पहुंचे. यहां मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया, विधायक गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंप पहुंचे. यहां उन्हें कई स्वयंसेवी संगठन, सरकारी कर्मचारी संगठनों ने ज्ञापन दिए.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और कई लाभार्थी महिलाओं को कार्ड वितरित किए. इस दौरान एक महिला ने मुख्यमंत्री के चरण छुए और सरकार की योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अलग-अलग विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया और सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया. इस दौरान एक व्यक्ति अपने दांतों में पायरिया की शिकायत लेकर भी पहुंचा, जिसपर सीएम ने कलेक्टर को उसका इलाज करवाने के निर्देश दिए. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनसभा में पहुंचे, जहां उनका साफा पहनाकर और तीर कमान भेंटकर स्वागत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.