ETV Bharat / state

अशोक गहलोत के इशारे पर घोघरा ने 'आदिवासी हिंदू नहीं हैं' वाला बयान दिया: चुन्नीलाल गरासिया - आदिवासी हिंदू नहीं हैं

भाजपा जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने 'आदिवासी हिन्दू नहीं हैं' वाले बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह बयान अशोक गहलोत और डोटासरा के इशारों पर दिया गया है. कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं से खेल रही है.

chunnilal garasia,  ashok gehlot
अशोक गहलोत के इशारे पर घोघरा ने 'आदिवासी हिंदू नहीं हैं' वाला बयान दिया: चुन्नीलाल गरासिया
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 7:39 PM IST

डूंगरपुर. कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने आदिवासी हिन्दू नहीं हैं का बयान दिया था. जिसके बाद से भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. गरासिया ने कहा कि घोघरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष के इशारे पर यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेक रहे है, लेकिन इसका उसे भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.

पढ़ें: सदन में मदन दिलावर की बहाली, स्पीकर ने प्रतिपक्ष की तरफ से प्रकट किया खेद

पहली बार डूंगरपुर पहुंचे चुन्नीलाल गरासिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक गणेश घोघरा ने राजस्थान विधानसभा में आदिवासी हिन्दू नहीं हैं का बयान देकर आदिवासियों की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है. घोघरा से यह बयान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने योजनाबद्ध तरीके से दिलवाया है. गरासिया ने कहा कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस का धरातल खत्म हो चुका है. कांग्रेस का वोट बैंक भाजपा की ओर मुड़ गया है. कांग्रेस ऐसे बयान देकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम कर रही है.

चुन्नीलाल गरासिया का गहलोत पर निशाना

गरासिया ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में ईसाई मिशनरी पिछले कई दशकों से सक्रिय हैं. जो आदिवासियों का धर्मांतरण करने का काम कर रही हैं. गणेश घोघरा ने बयान देकर कांग्रेस और ईसाई मिशनरी के गठबंधन को साबित कर दिया है. अब कांग्रेस वापस सत्ता में लौटने के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं से खेल रही है. आदिवासी सनातनी हिंदू हैं और हिंदू ही रहेगा. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संतो के माध्यम से अभियान चलाकर कांग्रेस और विधायक गणेश घोघरा कि इस धर्म विरोधी नीति को लेकर जागरूकता लाने की बात कही.

डूंगरपुर. कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने आदिवासी हिन्दू नहीं हैं का बयान दिया था. जिसके बाद से भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. गरासिया ने कहा कि घोघरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष के इशारे पर यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेक रहे है, लेकिन इसका उसे भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.

पढ़ें: सदन में मदन दिलावर की बहाली, स्पीकर ने प्रतिपक्ष की तरफ से प्रकट किया खेद

पहली बार डूंगरपुर पहुंचे चुन्नीलाल गरासिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक गणेश घोघरा ने राजस्थान विधानसभा में आदिवासी हिन्दू नहीं हैं का बयान देकर आदिवासियों की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है. घोघरा से यह बयान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने योजनाबद्ध तरीके से दिलवाया है. गरासिया ने कहा कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस का धरातल खत्म हो चुका है. कांग्रेस का वोट बैंक भाजपा की ओर मुड़ गया है. कांग्रेस ऐसे बयान देकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम कर रही है.

चुन्नीलाल गरासिया का गहलोत पर निशाना

गरासिया ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में ईसाई मिशनरी पिछले कई दशकों से सक्रिय हैं. जो आदिवासियों का धर्मांतरण करने का काम कर रही हैं. गणेश घोघरा ने बयान देकर कांग्रेस और ईसाई मिशनरी के गठबंधन को साबित कर दिया है. अब कांग्रेस वापस सत्ता में लौटने के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं से खेल रही है. आदिवासी सनातनी हिंदू हैं और हिंदू ही रहेगा. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संतो के माध्यम से अभियान चलाकर कांग्रेस और विधायक गणेश घोघरा कि इस धर्म विरोधी नीति को लेकर जागरूकता लाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.