डूंगरपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में देश के समस्त लोग अपने घरों में लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते छोटे व्यापारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे ही छोटे व्यापारियों की मदद के लिए डूंगरपुर जिले का चैंबर ऑफ कॉमर्स आगे आया है.
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के के गुप्ता के निवास स्थान पर चेम्बर के पदाधिकारियों को बैठक हुई, जिसमें डूंगरपुर जिले के 10 ब्लॉक में से 3 ब्लॉक साबला, सागवाड़ा और चिखली ब्लॉक के 13 जरूरतमंद व्यापारियों को 25-25 हजार रुपए सहित कुल 3 लाख 25 हजार रुपए का ऋण वितरण किया. इस मोके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि जिले में चैम्बर के छोटे व्यापारी जो छोटा-मोटा व्यापार करके अपना जीवनयापन कर रहे हैं.
ऐसे व्यापारियों पर इस लॉकडाउन का काफी असर हुआ है, ऐसे व्यापारियों की मदद के लिए चैम्बर ने जिले के 10 ब्लॉक से अधिक जरूरत वाले चैम्बर के 5-5 व्यापारियों को बिना ब्याज से ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था, जिसमें ऋण राशि 6 माह के लिए दी जाएगी, तब तक वह व्यापारी सुदृढ़ हो जाएगा. छह माह बाद यह राशि चैम्बर द्वारा पुनः ली जाएगी. अध्यक्ष गुप्ता ने बताया की इसकी शुरूआत डूंगरपुर ब्लॉक से की गई थी, जिसमें डूंगरपुर ब्लॉक के 4 जरूरतमन्द व्यापारियों 1 लाख 5 हजार रुपए का ऋण बिना ब्याज का दिया गया था.
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारिक हितों के लिए सरकार से की मांग
चैम्बर अध्यक्ष गुप्ता ने बताया की व्यापारियो की मांग को लेकर सरकार को भी अवगत कराया गया है. इस विपदा के समय में सरकार भी व्यापारियों के साथ उचित न्याय करें क्योकि 2 महीने से अधिक लॉकडाउन के चलते पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसमे सबसे अधिक विपदा व्यापारियों पर आई है. ऐसे में चेम्बर की ओर से सरकार को भी व्यापारियों के हित के लिए पत्र लिखकर जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें- नर्सिंग भर्ती में खाली छोड़े गए 11 हजार 233 पदों को भरने की मांग, मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र
चैंबर द्वारा सरकार को 8 सूत्री मांग के लिए पत्र लिखा है, जिसमें व्यापारियों को कोरोना वॉरियर्स माना जाए. व्यापारी ने इस वैश्विक बीमारी में आमजन के लिए खाद्य प्रणाली को सुचारू रूप से चलाया है. व्यापारियों के लिए 50 लाख रुपए का सुरक्षा बीमा कराया जाए. इसके अलावा बिजली बिल माफ किए जाए, बिना ब्याज और बिना गारंटी के ऋण दिया जाए, बैंको में चल रहे ऋणों का ब्याज माफ करने, ऑनलाइन व्यापार शुरू करने ते लिए पत्र लिखा गया है. जिसको लेकर चैंबर के पदाधिकारी जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर व्यापारियों के हित में बात करेंगे.