डूंगरपुर. जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गांधी वाटिका हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ. शंकर यादव ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र के बारे में बताया और कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाई.
कांग्रेस हमेशा से ही गांधीजी के मार्ग का अनुसरण करती आई है. लेकिन, कुछ लोग गांधीजी के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. डॉ. यादव ने कहा कि हमे भी आज गांधीजी की प्रेरणा पर काम करने की जरूरत है, लेकिन अगर गांधीजी को भूल गए तो समझ लेना कि सबकुछ खत्म हो गया.
पढ़ेंः डूंगरपुर: BDO के तबादले से नाराज सरपंचों ने पंचायत समिति कार्यालय पर जड़ा ताला
इसलिए गांधीजी के अहिंसावादी विचारधारा को गांव-गांव तक पंहुचाने की जरूरत है. कार्यशाला को पूर्व विधायक सुरेंद्र बामणिया, प्रधान लक्ष्मण कोटेड, राधादेवी घाटियां, निमिषा भगोरा, देवराम रोत सहित कई लोगों ने संबोधित किया. वहीं, कांग्रेस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया सहित विधायक गणेश घोघरा, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और अन्य कई बड़े नेता नदारद दिखाई दिए.
पढ़ेंः डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण करने पंहुची एमसीआई टीम, व्यवस्थाओं और रिकॉर्ड का लिया जायजा
बता दें कि कार्यक्रम में आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली रहीं और कार्यकर्ता भी नहीं थे. हालांकि, यही बात डॉ यादव ने अपने संबोधन में भी कहा. डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस के इस कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया गया था और उनको यहां आना चाहिए था. लेकिन, वो कार्यक्रम से नदारद रहे.