ETV Bharat / state

Accident in Dungarpur: लेहणा घाटी में बस पलटी, 12 से ज्यादा सवारी घायल - Rajasthan hindi news

डूंगरपुर में रविवार को सड़क हादसा (Accident in Dungarpur) हो गया. बांसवाड़ा के गनोड़ा से अहमदाबाद जा रही एक ट्रेवल्स बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में 12 से ज्यादा यात्री इसमें घायल हो गए.

Accident in Dungarpur
डूंगरपुर में हादसा
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 3:54 PM IST

डूंगरपुर. बांसवाड़ा जिले के गनोड़ा क्षेत्र से अहमदाबाद जा रही एक निजी ट्रेवल्स बस डुंगरपुर में (bus overturned in dungarpur) बेकाबू होकर नेशनल हाईवे के किनारे पलट गई. इससे बस में हाहाकार मच गया. बस में तकरीबन 40 सवारियां बैठी थीं जिसमें 12 से ज्यादा सवारी घायल हो गईं. वही दूसरे यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं. घायलों को बिछीवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है.

श्रीकृष्णा अजंता ट्रेवल्स की एक बस आज बांसवाड़ा के गनोड़ा से अहमदाबाद जा रही थी. डूंगरपुर होते हुए बस आगे रवाना हुई. नेशनल हाईवे-48 पर लेहणा घाटी में पहुंचते ही बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे के किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई. बस पलटते ही सवारियां चीखने लगीं. हादसे में कई लोगों को गहरी चोटें आईं. कई लोगों को अंदरूनी चोटें भी लगीं. हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग गए.

पढ़ें. Road Accident in Nagaur: दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत...3 घायल

हाईवे से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने बस में फंसे लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस से घायलों को बिछीवाड़ा हॉस्पिटल के लिए रवाना किया. घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाने से हेड कांस्टेबल तुलसीराम मयजाप्ता मौके पर पहुंचे. एक्सीडेंट में तनवीर सिंह (9) निवासी वरदा, महेंद्र सिंह (42), अल्पा कुंवर (40), महेंद्र सिंह पुत्र रतनसिंह, कैलाश देवी, भारती निवासी टोकवासा, बापुलाल (35) निवासी सागवाड़ा, भरत सिंह सोलंकी (60) निवासी उदयपुरा सागवाड़ा, जेसी कुंवर (32) निवासी कनबा समेत कई लोग को भर्ती करवाया गया है. इसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया है.

डूंगरपुर. बांसवाड़ा जिले के गनोड़ा क्षेत्र से अहमदाबाद जा रही एक निजी ट्रेवल्स बस डुंगरपुर में (bus overturned in dungarpur) बेकाबू होकर नेशनल हाईवे के किनारे पलट गई. इससे बस में हाहाकार मच गया. बस में तकरीबन 40 सवारियां बैठी थीं जिसमें 12 से ज्यादा सवारी घायल हो गईं. वही दूसरे यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं. घायलों को बिछीवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है.

श्रीकृष्णा अजंता ट्रेवल्स की एक बस आज बांसवाड़ा के गनोड़ा से अहमदाबाद जा रही थी. डूंगरपुर होते हुए बस आगे रवाना हुई. नेशनल हाईवे-48 पर लेहणा घाटी में पहुंचते ही बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे के किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई. बस पलटते ही सवारियां चीखने लगीं. हादसे में कई लोगों को गहरी चोटें आईं. कई लोगों को अंदरूनी चोटें भी लगीं. हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग गए.

पढ़ें. Road Accident in Nagaur: दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत...3 घायल

हाईवे से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने बस में फंसे लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस से घायलों को बिछीवाड़ा हॉस्पिटल के लिए रवाना किया. घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाने से हेड कांस्टेबल तुलसीराम मयजाप्ता मौके पर पहुंचे. एक्सीडेंट में तनवीर सिंह (9) निवासी वरदा, महेंद्र सिंह (42), अल्पा कुंवर (40), महेंद्र सिंह पुत्र रतनसिंह, कैलाश देवी, भारती निवासी टोकवासा, बापुलाल (35) निवासी सागवाड़ा, भरत सिंह सोलंकी (60) निवासी उदयपुरा सागवाड़ा, जेसी कुंवर (32) निवासी कनबा समेत कई लोग को भर्ती करवाया गया है. इसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.