ETV Bharat / state

राजस्थान के 7 जिलों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, दिल्ली से अहमदाबाद का सफर केवल 3 घंटे में होगा पूरा - नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन डूंगरपुर से होकर गुजरेगी. फिलहाल तो इंतजार बस केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने का है

बुलेट ट्रेन, bullet train
बुलेट ट्रेन के डूंगरपुर से होकर गुजरने की संभावना
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 3:48 PM IST

डूंगरपुर. केंद्र सरकार की हरी झंडी मिली और सबकुछ ठीक रहा तो दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन डूंगरपुर से होकर गुजरेगी. ट्रेन से दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 886 किलोमीटर का सफर 3 घंटे में ही पूरा हो जाएगा. बुलेट ट्रेन के लिए डूंगरपुर स्टेशन 23 किमी दूर खेरवाड़ा में बनेगा.

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त महाप्रबंधक मार्तण्डसिंह राठौड़ व एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान की मौजूदगी में दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर परियोजना का प्रदर्शन किया गया. राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदर्शन में संयुक्त महाप्रबंधक मार्तण्डसिंह राठौड़ ने बताया कि दिल्ली से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर करीब 886 किमी लंबा होगा.

पढ़ेंः रॉबर्ट वाड्रा मामले में सुनवाई टली, 26 अगस्त को अगली सुनवाई

बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 किमी प्रति घंटा होगी, जबकि औसत गति 250 किमी प्रति घंटा रहेगी. बुलेट ट्रेन जमीन से 10 से 15 मीटर ऊंचे एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ेगी. जिससे जमीन पर किसी तरह का जानमाल का खतरा भी नहीं रहेगा और न ही लोगों की आवाजाही समेत दूसरी परेशानियां आएंगी.

बुलेट ट्रेन के डूंगरपुर से होकर गुजरने की संभावना

पिलरों पर ट्रैक होने से लोग इसके नीचे से आवाजाही भी कर सकेंगे. एआईएस के पर्यावरण सलाहकार जयदीपसिंह व ईजीएस के सामाजिक सलाहकार विमल कुमार ने भी बुलेट ट्रेन कॉरिडोर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन चार राज्यों ( दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात) के 15 जिलों से गुजरेगी.

दिल्ली से अहमदाबाद के बीच होंगे 15 स्टेशन

दिल्ली से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ेगी तो 15 स्टेशन पर रुकेगी. इसमें डूंगरपुर स्टेशन भी होगा जो डूंगरपुर जिला मुख्यालय से 23 किमी दूर खेरवाड़ा में बनेगा. इसके अलावा दिल्ली स्टेशन, मानेसर, बीडब्ल्यूएल/रेवाड़ी स्टेशन, बहरोड़, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, हिम्मतनगर, गांधीनगर और अहमदाबाद स्टेशन होंगे.

परियोजना की सबसे ज्यादा लंबाई राजस्थान में

बुलेट ट्रेन परियोजना की सबसे ज्यादा लंबाई राजस्थान में 657.95 किमी होगी. राजस्थान में बुलेट ट्रेन 7 जिलो से होकर गुजरेगी. जिसमें अलवर में 34.71 किमी, जयपुर में 194.58 किमी, अजमेर में 107.97 किमी, भीलवाड़ा में 85.57 किमी, चितौड़गढ़ में 79.73 किमी, उदयपुर में 123.29 किमी व डूंगरपुर में 32.10 किमी लंबाई होगी. इसके अलावा दिल्ली में 4.06 किमी, हरियाणा में 78.22 किमी, गुजरात मे 127.88 किमी लंबा ट्रैक बनेगा.

राजस्थान में कुल 335 गांव होंगे प्रभावित

बुलेट ट्रेन का ट्रैक बनने से राजस्थान में 7 जिलो में कुल 335 गांव प्रभावित होंगे. इसमें अलवर में 19, जयपुर में 113, अजमेर में 47, भीलवाड़ा में 34, चित्तौड़गढ़ में 48, उदयपुर में 58, डूंगरपुर में 16 गांव प्रभावित होंगे. जिनकी जमीन ट्रैक निर्माण में आएगी. इस परियोजन में डूंगरपुर जिले के 16 (पालवड़ा, भुवाली, गरदुना, शिशोद, पाल बोखला, संचिया, कनबा, बरोठी, नवागांव, गेहूवाड़ा, बिछीवाड़ा, धामोद, हसियावास, हिंगोड़ी, खेरापाल, डेडली) गांव प्रभावित होंगे.

डूंगरपुर. केंद्र सरकार की हरी झंडी मिली और सबकुछ ठीक रहा तो दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन डूंगरपुर से होकर गुजरेगी. ट्रेन से दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 886 किलोमीटर का सफर 3 घंटे में ही पूरा हो जाएगा. बुलेट ट्रेन के लिए डूंगरपुर स्टेशन 23 किमी दूर खेरवाड़ा में बनेगा.

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त महाप्रबंधक मार्तण्डसिंह राठौड़ व एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान की मौजूदगी में दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर परियोजना का प्रदर्शन किया गया. राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदर्शन में संयुक्त महाप्रबंधक मार्तण्डसिंह राठौड़ ने बताया कि दिल्ली से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर करीब 886 किमी लंबा होगा.

पढ़ेंः रॉबर्ट वाड्रा मामले में सुनवाई टली, 26 अगस्त को अगली सुनवाई

बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 किमी प्रति घंटा होगी, जबकि औसत गति 250 किमी प्रति घंटा रहेगी. बुलेट ट्रेन जमीन से 10 से 15 मीटर ऊंचे एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ेगी. जिससे जमीन पर किसी तरह का जानमाल का खतरा भी नहीं रहेगा और न ही लोगों की आवाजाही समेत दूसरी परेशानियां आएंगी.

बुलेट ट्रेन के डूंगरपुर से होकर गुजरने की संभावना

पिलरों पर ट्रैक होने से लोग इसके नीचे से आवाजाही भी कर सकेंगे. एआईएस के पर्यावरण सलाहकार जयदीपसिंह व ईजीएस के सामाजिक सलाहकार विमल कुमार ने भी बुलेट ट्रेन कॉरिडोर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन चार राज्यों ( दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात) के 15 जिलों से गुजरेगी.

दिल्ली से अहमदाबाद के बीच होंगे 15 स्टेशन

दिल्ली से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ेगी तो 15 स्टेशन पर रुकेगी. इसमें डूंगरपुर स्टेशन भी होगा जो डूंगरपुर जिला मुख्यालय से 23 किमी दूर खेरवाड़ा में बनेगा. इसके अलावा दिल्ली स्टेशन, मानेसर, बीडब्ल्यूएल/रेवाड़ी स्टेशन, बहरोड़, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, हिम्मतनगर, गांधीनगर और अहमदाबाद स्टेशन होंगे.

परियोजना की सबसे ज्यादा लंबाई राजस्थान में

बुलेट ट्रेन परियोजना की सबसे ज्यादा लंबाई राजस्थान में 657.95 किमी होगी. राजस्थान में बुलेट ट्रेन 7 जिलो से होकर गुजरेगी. जिसमें अलवर में 34.71 किमी, जयपुर में 194.58 किमी, अजमेर में 107.97 किमी, भीलवाड़ा में 85.57 किमी, चितौड़गढ़ में 79.73 किमी, उदयपुर में 123.29 किमी व डूंगरपुर में 32.10 किमी लंबाई होगी. इसके अलावा दिल्ली में 4.06 किमी, हरियाणा में 78.22 किमी, गुजरात मे 127.88 किमी लंबा ट्रैक बनेगा.

राजस्थान में कुल 335 गांव होंगे प्रभावित

बुलेट ट्रेन का ट्रैक बनने से राजस्थान में 7 जिलो में कुल 335 गांव प्रभावित होंगे. इसमें अलवर में 19, जयपुर में 113, अजमेर में 47, भीलवाड़ा में 34, चित्तौड़गढ़ में 48, उदयपुर में 58, डूंगरपुर में 16 गांव प्रभावित होंगे. जिनकी जमीन ट्रैक निर्माण में आएगी. इस परियोजन में डूंगरपुर जिले के 16 (पालवड़ा, भुवाली, गरदुना, शिशोद, पाल बोखला, संचिया, कनबा, बरोठी, नवागांव, गेहूवाड़ा, बिछीवाड़ा, धामोद, हसियावास, हिंगोड़ी, खेरापाल, डेडली) गांव प्रभावित होंगे.

Last Updated : Oct 31, 2021, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.