ETV Bharat / state

बीटीपी ने जारी किया व्हिप, कहा-उनके दोनों विधायक राज्यसभा चुनावों में नहीं लेंगे भाग - BTP whip asking not to take part in Rajya Sabha Election

10 जून को राज्यसभा सीटों के लिए मतदान है. इससे पहले ही बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने व्हिप जारी पार्टी के दोनों विधायकों को चुनाव में भाग नहीं लेने को कहा (BTP directs its MLAs not to take part in election) है. हालांकि दोनों विधायक रामप्रसाद डिंडोर और राजकुमार रोत इन दिनों पार्टी से अलग ही चल रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि दस व्हिप का उन पर कितना असर होता है.

BTP whip asking not to take part in Rajya Sabha Election
बीटीपी प्रदेशाध्यक्ष ने दोनों विधायकों के लिए जारी किया व्हिप, राज्यसभा चुनावों में नहीं लेंगे भाग
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:35 PM IST

डूंगरपुर. राज्यसभा चुनावों से पहले बीटीपी ने अपने दोनों विधायकों को चुनाव में भाग नहीं लेने का व्हिप जारी कर दिया (BTP whip asking not to take part in Rajya Sabha Election) है. हालांकि बीटीपी से अलग चल रहे दोनों विधायकों पर इस व्हिप का कितना असर होगा ये देखने की बात है. व्हिप में बीटीपी की ओर से कहा गया है कि कुछ प्रकरणों और विकास कार्यों में उन्हें सरकार का सहयोग नहीं मिला.

बीटीपी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने बुधवार देर शाम को व्हिप जारी किया है. सागवाड़ा से बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर और चौरासी से विधायक राजकुमार रोत को पत्र लिखते हुए 10 जून को प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनावों में वोटिंग में भाग नहीं लेने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं दोनों विधायकों को व्हिप पर तटस्थ रहने के लिए भी कहा गया है. घोघरा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में मतदाताओं ने बीटीपी को वोट देकर इतिहास रचा है. क्षेत्र की मांगों को विधानसभा में भी जोरदार तरीके से रखा है.

पढ़ें: Rajasthan Rajyasabha Election: बेनीवाल की चंद्रा को वोट देने की घोषणा, दिव्या मदेरणा बोलीं- भाजपा की 'B' टीम है RLP

कांग्रेस के संकट के समय भी बीटीपी ने सहयोग किया है. महाराष्ट्र पैटर्न लागू करने, 14 अप्रैल, 2019 को राज्यपाल, मुख्यमंत्री को 32 सूत्री मांग पत्र दिया है. 18 जुलाई, 2020 को फिर से 17 सूत्री मांगों से अवगत करवाया. 2 अक्टूबर, 2020 शिक्षक भर्ती, 2018 कांकरी डूंगरी प्रकरण पर उच्च स्तरीय जांच के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखे. इस प्रकरण को लेकर एसआईटी गठन की मांग भी रखी. कांकरी डूंगरी हिंसा में दर्ज केस वापस लेने की मांग भी सरकार के सामने रखी, लेकिन सरकार की ओर से इन मांगों पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस वजह से बीटीपी ने दोनों ही विधायकों से राज्यसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का व्हिप जारी किया है.

डूंगरपुर. राज्यसभा चुनावों से पहले बीटीपी ने अपने दोनों विधायकों को चुनाव में भाग नहीं लेने का व्हिप जारी कर दिया (BTP whip asking not to take part in Rajya Sabha Election) है. हालांकि बीटीपी से अलग चल रहे दोनों विधायकों पर इस व्हिप का कितना असर होगा ये देखने की बात है. व्हिप में बीटीपी की ओर से कहा गया है कि कुछ प्रकरणों और विकास कार्यों में उन्हें सरकार का सहयोग नहीं मिला.

बीटीपी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने बुधवार देर शाम को व्हिप जारी किया है. सागवाड़ा से बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर और चौरासी से विधायक राजकुमार रोत को पत्र लिखते हुए 10 जून को प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनावों में वोटिंग में भाग नहीं लेने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं दोनों विधायकों को व्हिप पर तटस्थ रहने के लिए भी कहा गया है. घोघरा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में मतदाताओं ने बीटीपी को वोट देकर इतिहास रचा है. क्षेत्र की मांगों को विधानसभा में भी जोरदार तरीके से रखा है.

पढ़ें: Rajasthan Rajyasabha Election: बेनीवाल की चंद्रा को वोट देने की घोषणा, दिव्या मदेरणा बोलीं- भाजपा की 'B' टीम है RLP

कांग्रेस के संकट के समय भी बीटीपी ने सहयोग किया है. महाराष्ट्र पैटर्न लागू करने, 14 अप्रैल, 2019 को राज्यपाल, मुख्यमंत्री को 32 सूत्री मांग पत्र दिया है. 18 जुलाई, 2020 को फिर से 17 सूत्री मांगों से अवगत करवाया. 2 अक्टूबर, 2020 शिक्षक भर्ती, 2018 कांकरी डूंगरी प्रकरण पर उच्च स्तरीय जांच के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखे. इस प्रकरण को लेकर एसआईटी गठन की मांग भी रखी. कांकरी डूंगरी हिंसा में दर्ज केस वापस लेने की मांग भी सरकार के सामने रखी, लेकिन सरकार की ओर से इन मांगों पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस वजह से बीटीपी ने दोनों ही विधायकों से राज्यसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का व्हिप जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.