ETV Bharat / state

BTP in Assembly Elections 2023 : प्रदेश अध्यक्ष बोले- विधायकों में लालच आया, इसलिए बनाई पार्टी से दूरी - Rajasthan Hindi news

भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोगरा ने आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2023) में सभी टीएसपी क्षेत्र से स्वतंत्र और अन्य सीटों से गठबंधन करते हुए चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

BTP State President Velaram Ghogra
बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोगरा
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 3:44 PM IST

डॉ. वेलाराम घोगरा ने क्या कहा...

डूंगरपुर. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोगरा की ओर से सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान बीटीपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घोगरा ने आगामी विधानसभा चुनाव में टीएसपी (ट्राइबल) क्षेत्र की सभी आरक्षित सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. साथ ही प्रदेश की अन्य सीटों पर भी गठबंधन करते हुए अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही है.

डॉ. घोगरा ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा आने वाले हैं. इसको लेकर बीटीपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में टीएसपी क्षेत्र की सभी आरक्षित सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी. प्रदेश की अन्य सीटों पर गठबंधन करते हुए अपने उम्मीदवार उतारेगी. बीटीपी से जीतकर आए डूंगरपुर जिले के चौरासी विधायक राजकुमार रोत व सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिन्डोर के पार्टी से दूरी बनाने व अनुशासनहीनता के सवाल पर डॉ. घोगरा ने कहा कि बीटीपी के संविधान में चुनाव में एक व्यक्ति को एक बार मौका दिए जाने का प्रावधान है. पार्टी इसी सिद्धांत पर कायम रहेगी.

पढ़ें. Rajasthan Politics: डूंगरपुर-बांसवाड़ा की राजनीति में AAP की एंट्री से बढ़ सकती है BJP, कांग्रेस और BTP की मुश्किलें

प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र कटारा को बताया भगोड़ा : उन्होंने कहा कि अब दोनों विधायकों को आगे मौका नहीं मिलेगा. दोनों विधायकों में राजनीति में पद का लालच आ गया है. इसके चलते उन्होंने दूरी बनाई है. बीटीपी के प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र कटारा के बीटीपी छोड़कर आप पार्टी में शामिल होने के सवाल पर डॉ. घोगरा ने कहा कि देवेन्द्र कटारा तो भगोड़े हैं. पहले भाजपा छोड़कर बीटीपी में आए और अब बीटीपी छोड़कर आप में चले गए. पत्रकार वार्ता में बीटीपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोगरा ने आगामी विधानसभा चुनाव में होने वाले घोषणा पत्र को लेकर भी जानकारी साझा की. इस दौरान प्रदेश सचिव मोहन डेण्डोर, पवन चरपोटा और जिला अध्यक्ष विनोद मकवाना भी मौजूद रहे.

डॉ. वेलाराम घोगरा ने क्या कहा...

डूंगरपुर. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोगरा की ओर से सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान बीटीपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घोगरा ने आगामी विधानसभा चुनाव में टीएसपी (ट्राइबल) क्षेत्र की सभी आरक्षित सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. साथ ही प्रदेश की अन्य सीटों पर भी गठबंधन करते हुए अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही है.

डॉ. घोगरा ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा आने वाले हैं. इसको लेकर बीटीपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में टीएसपी क्षेत्र की सभी आरक्षित सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी. प्रदेश की अन्य सीटों पर गठबंधन करते हुए अपने उम्मीदवार उतारेगी. बीटीपी से जीतकर आए डूंगरपुर जिले के चौरासी विधायक राजकुमार रोत व सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिन्डोर के पार्टी से दूरी बनाने व अनुशासनहीनता के सवाल पर डॉ. घोगरा ने कहा कि बीटीपी के संविधान में चुनाव में एक व्यक्ति को एक बार मौका दिए जाने का प्रावधान है. पार्टी इसी सिद्धांत पर कायम रहेगी.

पढ़ें. Rajasthan Politics: डूंगरपुर-बांसवाड़ा की राजनीति में AAP की एंट्री से बढ़ सकती है BJP, कांग्रेस और BTP की मुश्किलें

प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र कटारा को बताया भगोड़ा : उन्होंने कहा कि अब दोनों विधायकों को आगे मौका नहीं मिलेगा. दोनों विधायकों में राजनीति में पद का लालच आ गया है. इसके चलते उन्होंने दूरी बनाई है. बीटीपी के प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र कटारा के बीटीपी छोड़कर आप पार्टी में शामिल होने के सवाल पर डॉ. घोगरा ने कहा कि देवेन्द्र कटारा तो भगोड़े हैं. पहले भाजपा छोड़कर बीटीपी में आए और अब बीटीपी छोड़कर आप में चले गए. पत्रकार वार्ता में बीटीपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोगरा ने आगामी विधानसभा चुनाव में होने वाले घोषणा पत्र को लेकर भी जानकारी साझा की. इस दौरान प्रदेश सचिव मोहन डेण्डोर, पवन चरपोटा और जिला अध्यक्ष विनोद मकवाना भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.