ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार गिरा रही थी, तब बीटीपी के दोनों MLA ने हमारा साथ दिया, बीटीपी को अब कांग्रेस ज्वाइन कर लेना चाहिए- गहलोत - CM Gehlot congress workers interaction dungarpur

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार रात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं को गिनाया. कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं के बलबूते चौथी बार कांग्रेस की सरकार रिपीट कराने की बात कही.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 9:06 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 9:49 AM IST

बीटीपी को अब कांग्रेस ज्वाइन कर लेना चाहिए- गहलोत

डूंगरपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार रात साढ़े 8 बजे शहर के ऑडिटोरियम हॉल पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से खचाखच भरे हॉल में चौथी बार गहलोत सरकार के नारे गूंजे. मंच पर सिंचाई मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा, विधायक गणेश घोघरा, राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव और उमाशंकर शर्मा मोजूद रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनएसयूआई से राजनीति शुरू करने की बात करते हुए कहा कि उनका डूंगरपुर, बांसवाड़ा और मेवाड़ से खासा लगाव रहा है. 40 सालों से वागड़ में आ जा रहे हैं. लेकिन अब वागड़ में भी विकास के साथ ही बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि राइट टू हेल्थ, राइट टू एजुकेशन, रोजगार गारंटी इन योजनाओं से हमनें लोगों को अधिकार देने का काम किया है. पेंशन की राशि बढ़ाकर लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी को निभाया है. 30 हजार बच्चों की टॉप कोचिंग दी जा रही है. जिसमें वागड़ के आदिवासी बच्चे भी उसमें कोचिंग ले सकते हैं.

मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी देश में हालात ठीक नहीं हैं. मोदीजी ने कहा था काला धन लाएंगे, अच्छे दिन आएंगे, 2 करोड़ लोगो को हर साल रोजगार देंगे. लेकिन आज उस पर चर्चा कोई नहीं करता है. लेकिन मोदीजी 6 महीने में 1 बार 2 हजार रुपए की किसान सम्मान निधि का बटन दबाते हैं तो ऐसी चर्चा होती है कि बहुत बड़ा काम कर दिया. जबकि हम प्रति महीने 100 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 2 हजार रुपए तक पेंशन दे रहे हैं. इसका कोई जिक्र नहीं करता है. मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर आईबी, सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने के आरोप लगाए.

उन्होंने कहा इस साल राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव हैं. केंद्र सरकार इन एजेंसियों से विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. सभी एजेंसियां अभी राजस्थान में आ गई हैं. बीजेपी जहा भी उनकी सरकार नहीं है वहां सरकार गिराने का काम कर रही है. हमारी भी सरकार गिराने का प्रयास किए. लेकिन आप सभी के आशीर्वाद से हम बच गए. उन्होंने कहा आपके यहां के बीटीपी के 2 विधायको ने भी हमारा साथ दिया. लेकिन बीटीपी का कोई अस्तित्व नहीं है. बीटीपी के गुजरात में पहले 2 विधायक थे इस बार वे दोनों हार गए. राजस्थान में भी बीटीपी का ऐसा ही हाल होगा, इसलिए अच्छा होगा कि बीटीपी कांग्रेस में आ जाए. बीटीपी में उनका कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगो को योजनाएं बताएं. जिनको लाभ नहीं मिला है उनको योजना से जोड़ें. इस बार जनता ने मुड़ बना लिया है कि चौथी बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.

पढ़ें मंच से बोले सीएम गहलोत- जनता ही हमारी माई बाप, जो मांगा हमने दिया और जितना मांगोगे उतना देंगे

अशोक महान के जो किस्से किताबो में पढ़े, आज अशोक गहलोत के रूप में देख लिया : विधायक गणेश घोघरा ने सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि हमने आज तक अशोक महान के किस्से किताबों में पढ़े थे, लेकिन आज अशोक गहलोत को हम सामने देख रहे है. हमने जो मांगा वो दिया, उससे भी ज्यादा दे रहे है. अब हमारी बारी है कर्ज उतारने की. हमारे बीच कोई भी छोटा मोटा मन मुटाव हो सकता है. लेकिन कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता को एक होकर कांग्रेस को जिताकर चौथी बार गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना होगा. घोघरा ने कहा कि एक समय था जब वागड़ में कांग्रेस के अलावा कोई पार्टी टिकती नहीं थी. लेकिन आज 10 सालो से सागवाड़ा, आसपुर ओर चोरासी में कांग्रेस का एमएलए नहीं है. ये हम सबके लिए चिंता का विषय है. आज हम मिलकर वादा करते है कि इस चुनाव में चारों सीटें कांग्रेस को जिताकर देंगे.

बीटीपी के दोनों विधायक लास्ट कोने में बैठते है, यहां बीटीपी, बीजेपी का कोई वजूद नहीं : मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने बीटीपी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वागड़ के विकास में न तो बीटीपी ने कुछ किया है और न ही बीजेपी ने. दोनो ही एक काम गिनकर बता दें. बीटीपी और बीजेपी दोनों ही केवल लड़ाने का काम करते हैं. बीटीपी के दोनों विधायक तो विधानसभा में लास्ट कोने में बैठते हैं. उनका कोई मतलब भी नहीं है. यहां विकास के काम करवाए हैं तो केवल कांग्रेस ने करवाए हैं. अब पूरे वागड़ के नेताओं पर इस क्षेत्र में कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की जिम्मेदारी है.

देर रात विधायक के गांव डिनर के लिए पहुंचे सीएम : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रात 10 बजे डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के गांव मझोला डिनर के लिए पहुंचे. शहर से 7 किलोमीटर दूर मझोला गांव में एमएलए गणेश घोघरा रहते हैं. विधायक ओर उनके परिवार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ आए नेताओं ने खाना खाया. फिर मुख्यमंत्री वापस डूंगरपुर सर्किट हाउस लोट गए और वहीं रात्रि विश्राम किया.

बीटीपी को अब कांग्रेस ज्वाइन कर लेना चाहिए- गहलोत

डूंगरपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार रात साढ़े 8 बजे शहर के ऑडिटोरियम हॉल पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से खचाखच भरे हॉल में चौथी बार गहलोत सरकार के नारे गूंजे. मंच पर सिंचाई मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा, विधायक गणेश घोघरा, राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव और उमाशंकर शर्मा मोजूद रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनएसयूआई से राजनीति शुरू करने की बात करते हुए कहा कि उनका डूंगरपुर, बांसवाड़ा और मेवाड़ से खासा लगाव रहा है. 40 सालों से वागड़ में आ जा रहे हैं. लेकिन अब वागड़ में भी विकास के साथ ही बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि राइट टू हेल्थ, राइट टू एजुकेशन, रोजगार गारंटी इन योजनाओं से हमनें लोगों को अधिकार देने का काम किया है. पेंशन की राशि बढ़ाकर लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी को निभाया है. 30 हजार बच्चों की टॉप कोचिंग दी जा रही है. जिसमें वागड़ के आदिवासी बच्चे भी उसमें कोचिंग ले सकते हैं.

मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी देश में हालात ठीक नहीं हैं. मोदीजी ने कहा था काला धन लाएंगे, अच्छे दिन आएंगे, 2 करोड़ लोगो को हर साल रोजगार देंगे. लेकिन आज उस पर चर्चा कोई नहीं करता है. लेकिन मोदीजी 6 महीने में 1 बार 2 हजार रुपए की किसान सम्मान निधि का बटन दबाते हैं तो ऐसी चर्चा होती है कि बहुत बड़ा काम कर दिया. जबकि हम प्रति महीने 100 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 2 हजार रुपए तक पेंशन दे रहे हैं. इसका कोई जिक्र नहीं करता है. मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर आईबी, सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने के आरोप लगाए.

उन्होंने कहा इस साल राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव हैं. केंद्र सरकार इन एजेंसियों से विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. सभी एजेंसियां अभी राजस्थान में आ गई हैं. बीजेपी जहा भी उनकी सरकार नहीं है वहां सरकार गिराने का काम कर रही है. हमारी भी सरकार गिराने का प्रयास किए. लेकिन आप सभी के आशीर्वाद से हम बच गए. उन्होंने कहा आपके यहां के बीटीपी के 2 विधायको ने भी हमारा साथ दिया. लेकिन बीटीपी का कोई अस्तित्व नहीं है. बीटीपी के गुजरात में पहले 2 विधायक थे इस बार वे दोनों हार गए. राजस्थान में भी बीटीपी का ऐसा ही हाल होगा, इसलिए अच्छा होगा कि बीटीपी कांग्रेस में आ जाए. बीटीपी में उनका कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगो को योजनाएं बताएं. जिनको लाभ नहीं मिला है उनको योजना से जोड़ें. इस बार जनता ने मुड़ बना लिया है कि चौथी बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.

पढ़ें मंच से बोले सीएम गहलोत- जनता ही हमारी माई बाप, जो मांगा हमने दिया और जितना मांगोगे उतना देंगे

अशोक महान के जो किस्से किताबो में पढ़े, आज अशोक गहलोत के रूप में देख लिया : विधायक गणेश घोघरा ने सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि हमने आज तक अशोक महान के किस्से किताबों में पढ़े थे, लेकिन आज अशोक गहलोत को हम सामने देख रहे है. हमने जो मांगा वो दिया, उससे भी ज्यादा दे रहे है. अब हमारी बारी है कर्ज उतारने की. हमारे बीच कोई भी छोटा मोटा मन मुटाव हो सकता है. लेकिन कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता को एक होकर कांग्रेस को जिताकर चौथी बार गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना होगा. घोघरा ने कहा कि एक समय था जब वागड़ में कांग्रेस के अलावा कोई पार्टी टिकती नहीं थी. लेकिन आज 10 सालो से सागवाड़ा, आसपुर ओर चोरासी में कांग्रेस का एमएलए नहीं है. ये हम सबके लिए चिंता का विषय है. आज हम मिलकर वादा करते है कि इस चुनाव में चारों सीटें कांग्रेस को जिताकर देंगे.

बीटीपी के दोनों विधायक लास्ट कोने में बैठते है, यहां बीटीपी, बीजेपी का कोई वजूद नहीं : मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने बीटीपी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वागड़ के विकास में न तो बीटीपी ने कुछ किया है और न ही बीजेपी ने. दोनो ही एक काम गिनकर बता दें. बीटीपी और बीजेपी दोनों ही केवल लड़ाने का काम करते हैं. बीटीपी के दोनों विधायक तो विधानसभा में लास्ट कोने में बैठते हैं. उनका कोई मतलब भी नहीं है. यहां विकास के काम करवाए हैं तो केवल कांग्रेस ने करवाए हैं. अब पूरे वागड़ के नेताओं पर इस क्षेत्र में कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की जिम्मेदारी है.

देर रात विधायक के गांव डिनर के लिए पहुंचे सीएम : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रात 10 बजे डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के गांव मझोला डिनर के लिए पहुंचे. शहर से 7 किलोमीटर दूर मझोला गांव में एमएलए गणेश घोघरा रहते हैं. विधायक ओर उनके परिवार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ आए नेताओं ने खाना खाया. फिर मुख्यमंत्री वापस डूंगरपुर सर्किट हाउस लोट गए और वहीं रात्रि विश्राम किया.

Last Updated : Jun 27, 2023, 9:49 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.