ETV Bharat / state

डूंगरपुर : डॉक्टर का आरोप- MLA ने मारा थप्पड़...विधायक ने दी सफाई- लोकहित में कुछ भी करना पड़ सकता है

सागवाड़ा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर पर थप्पड़ मारने और गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है. इस पर विधायक डिंडोर ने सफाई दी है कि डॉक्टर के खिलाफ शिकायत मिली थी, समझाने गए थे. विधायक ने यह भी कहा कि लोकहित में कुछ भी करना पड़ सकता है.

बीटीपी विधायक रामप्रसाद डॉक्टर थप्पड़ मामला,  डूंगरपुर विधायक डॉक्टर विवाद,  Dungarpur MLA Doctor controversy,  BTP MLA Ramprasad doctor slap case,  Sagwara BTP MLA Ram Prasad Doctor controversy
सागवाड़ा विधायक पर डॉक्टर को थप्पड़ मारने का आरोप
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 8:13 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा सरकारी अस्पताल के गायनिक डॉक्टर ने सागवाड़ा के बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर पर थप्पड़ मारने और गाली गलौच करने का आरोप लगाया है. डॉक्टर के आरोप को नकारते हुए विधायक डिंडोर ने डॉक्टर पर मरीजो से पैसे लेने के आरोप लगाए हैं. इस घटना के बाद डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सागवाड़ा विधायक पर डॉक्टर को थप्पड़ मारने का आरोप

जानकारी के अनुसार साबला निवासी दिव्यांग प्रभु ननोमा ने सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिंडोर से शिकायत की थी कि सागवाड़ा सरकारी अस्पताल के गायनिक डॉक्टर रोहित लबाना उसकी पत्नी अंजू ननोमा की डिलीवरी करने की एवज में पैसे की मांग कर रहे हैं. शिकायत मिलने पर विधायक रामप्रसाद डिंडोर अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान विधायक और डॉक्टर की आपस में कहासुनी हो गई. आरोप है कि कहासुनी के दौरान विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने डॉक्टर रोहित लबाना को थप्पड़ मार दिया.

पढ़ें- वसुंधरा राजे के ट्वीट पर बीडी कल्ला का पलटवार, कहा- क्या भाजपा राज में रात को नहीं दी जाती थी किसानों को बिजली

इसके बाद अस्पताल में बवाल मच गया और विधायक वहां से निकल गए. इधर घटना की सुचना पर सागवाड़ा सीआई अजयसिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं घटना के बाद डॉक्टर्स ने अस्पताल में कार्य का बहिष्कार कर दिया और विधायक के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर विधायक रामप्रसाद ने थप्पड़ मारने के आरोप को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वे डॉक्टर को समझाने के लिए गए थे.

डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा सरकारी अस्पताल के गायनिक डॉक्टर ने सागवाड़ा के बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर पर थप्पड़ मारने और गाली गलौच करने का आरोप लगाया है. डॉक्टर के आरोप को नकारते हुए विधायक डिंडोर ने डॉक्टर पर मरीजो से पैसे लेने के आरोप लगाए हैं. इस घटना के बाद डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सागवाड़ा विधायक पर डॉक्टर को थप्पड़ मारने का आरोप

जानकारी के अनुसार साबला निवासी दिव्यांग प्रभु ननोमा ने सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिंडोर से शिकायत की थी कि सागवाड़ा सरकारी अस्पताल के गायनिक डॉक्टर रोहित लबाना उसकी पत्नी अंजू ननोमा की डिलीवरी करने की एवज में पैसे की मांग कर रहे हैं. शिकायत मिलने पर विधायक रामप्रसाद डिंडोर अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान विधायक और डॉक्टर की आपस में कहासुनी हो गई. आरोप है कि कहासुनी के दौरान विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने डॉक्टर रोहित लबाना को थप्पड़ मार दिया.

पढ़ें- वसुंधरा राजे के ट्वीट पर बीडी कल्ला का पलटवार, कहा- क्या भाजपा राज में रात को नहीं दी जाती थी किसानों को बिजली

इसके बाद अस्पताल में बवाल मच गया और विधायक वहां से निकल गए. इधर घटना की सुचना पर सागवाड़ा सीआई अजयसिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं घटना के बाद डॉक्टर्स ने अस्पताल में कार्य का बहिष्कार कर दिया और विधायक के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर विधायक रामप्रसाद ने थप्पड़ मारने के आरोप को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वे डॉक्टर को समझाने के लिए गए थे.

Last Updated : Jan 12, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.