डूंगरपुर. कोरोना से बचाव को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे है तो वहीं अब समाज भी आगे आए हैं. कोरोना के प्रति जनजागरूकता के साथ ही होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया, जिससे लोग कोरोना संक्रमण से बच सके. त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राम्हण समाज धम्बोला की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर पहल की गई है. त्रिमेस की ओर से धम्बोला गांव में 310 परिवार को कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए निःशुल्क होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया.
समाज के किशोर पंडया ने बताया कि होम्योपैथी दवा प्राप्त करने से गांव का जो कोई भी परिवार वंचित रह गए हैं. उनको त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राम्हण समाज के सदस्यों की ओर से घर- घर जाकर दी जा रही है. धम्बोला में रहने वाले सभी जाति वर्ग और समुदाय के परिवार तक घर-घर जाकर वितरित की गई. होम्योपैथी दवा से लोगो में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी और बचाव कर सकेंगे.
इस अवसर पर समाज ने कोविड़-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखने का आग्रह किया गया. समाज ने गांव के प्रत्येक व्यक्ति से मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की है.
पढ़ें- डूंगरपुर हिंसा प्रकरण: वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर अब तक 97 उपद्रवी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
किशोर पंड्या ने बताया कि आगामी कार्यक्रम के तहत कोरोना महामारी से बचाव के लिए नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर सहित कई तरह की जांचे निःशुल्क की जाएगी. इसके लिए समाज के विकास के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी बुजुर्ग माताओ बहनों और युवा वर्ग से अपील की गई.
इस दौरान कार्यक्रम में दिनेश पंड्या, मुकेश पंड्या, जयेश पंड्या, गिरिराज भट्ट, किरीट पंड्या, रमेश पंड्या, राजेन्द्र शर्मा, ब्रजमोहन पंड्या, हंसमुख भट्ट, प्रदीप पंड्या, अरविंद भास्कर त्रिवेदी, सुनील भट्ट, कन्यालाल पंड्या, निर्भय भट्ट और समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे.