डूंगरपुर. जिले के सरकारी कॉलेजों में टीएसपी आरक्षण के अनुसार प्रवेश देने सहित कई मांगों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन आंदोलनरत भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने किया. इसके बाद विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सरकार से मांग पूरी करने को लेकर गुहार भी लगाई.
बता दें कि भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले कॉलेज विद्यार्थी मंगलवार को कलेक्ट्रेट गेट के सामने एकत्रित हुए. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश घाटियां के नेतृत्व में बीपीवीएम समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश घाटियां ने बताया कि विद्यार्थी हितों की मांगों को लेकर छात्र संगठन लंबे समय से आंदोलनरत है. लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से अब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया है.
पढ़ें- सति सुरमालदास के अनुयायियों ने 'जौहार' पर जताया विरोध, BTP पर लगाया ये गंभीर आरोप
कमलेश घाटियां ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र में सरकारी कॉलेजों में आरक्षण के प्रावधान के अनुसार ही विद्यार्थियों को प्रवेश दे. इसमें एसटी 45 प्रतिशत, एससी 5 प्रतिशत और अन्य सभी वर्ग 50 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाए.
इसके अलावा जिले के कॉलेजों में प्रोफेसर के कई पड़ रिक्त पड़े हैं, जो आज तक नहीं भरे गए हैं. खाली पदों के कारण भी उच्च शिक्षा के लिए आने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. साथ ही जर्जरहाल कॉलेज भवनों की मरम्मत करवाने और नए भवन बनाने के लिए भी बजट का आवंटन करने की मांग रखी है. बीपीवीएम ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.