डूंगरपुर. कोरोना रिटर्न के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. सागवाड़ा का बोहरावाड़ी क्षेत्र कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है. यहां पिछले एक सप्ताह में 200 से ज्यादा पॉजिटिव केस आए हैं. इसके बाद से बोहरावाड़ी में चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीमें अलर्ट हैं.
सागवाड़ा ब्लाक सीएमएचओ डॉ. पंकज खांट ने बताया, सागवाड़ा ब्लॉक के बोहरावाड़ा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. उसके बाद क्षेत्र के आने-जाने वाले मार्गों को सील करके पुलिस जाब्ता तैनात है और पूरी निगरानी रखे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ : 85 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत...डायबिटीज, हाईपरटेंशन से थे ग्रसित
इधर, स्वास्थ्य विभाग की 18 अलग-अलग टीमोx ने सर्वे करते हुए एक हजार से अधिक लोगों की सैम्पलिंग करवाई गई है. वहीं सागवाड़ा शहर में पांच हजार 300 घरों में स्क्रीनिंग करवाई गई है. चिकित्सा विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है. वहीं पुलिस की टीमें भी तैनात हैं और लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया पाबंदी लगी हुई हैं.