ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सागवाड़ा में होटल पर दबिश...देह व्यापार का भंडाफोड़ - Body trade caught in hotel in Dungarpur

सागवाड़ा डीएसपी भवानी सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये आडिवाट में न्यू माही होटल में देह व्यापार की लगातार सूचना मिल रही थी. जिस पर सागवाड़ा थाना पुलिस की टीम को लेकर मौके पर जाकर दबिश दी गई. इस दौरान होटल पर देह व्यापार की पुष्टि हुई.

Body trade in Sagwara of Dungarpur, Body trade caught in hotel in Dungarpur, Body trade busted Sagwara Dungarpur
डूंगरपुर के सागवाड़ा में होटल पर दबिश
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:07 PM IST

डूंगरपुर. जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने आडिवाट में न्यू माही होटल पर दबिश देते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ का किया है. मामले में पुलिस ने एक महिला, दो दलाल और होटल संचालक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सागवाड़ा डीएसपी भवानी सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये आडिवाट में न्यू माही होटल में देह व्यापार की लगातार सूचना मिल रही थी. जिस पर सागवाड़ा थाना पुलिस की टीम को लेकर मौके पर जाकर दबिश दी गई. इस दौरान होटल पर देह व्यापार की पुष्टि हुई.

पढ़ें- अजमेर: घर में घुसकर युवती का अपहरण, पिता की बेहरमी से की पिटाई

होटल पर कतिसोर निवासी होटल संचालक बसंत चौबीसा, अहमदाबाद निवासी दलाल प्रकाश, दलाल संजय झाला और सूरत निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. इधर, होटल पर कार्रवाई के बाद सागवाड़ा क्षेत्र के होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सागवाड़ा में लंबे समय से होटल में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था और पुलिस के पास इनपुट आ रहे थे.

पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि पिछले दिनों डूंगरपुर शहर के बीचों बीच एक गेस्ट हाउस पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 6 महिलाओं, होटल संचालक सहित एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था. जिले में पुलिस की ओर से लगातार अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

डूंगरपुर. जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने आडिवाट में न्यू माही होटल पर दबिश देते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ का किया है. मामले में पुलिस ने एक महिला, दो दलाल और होटल संचालक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सागवाड़ा डीएसपी भवानी सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये आडिवाट में न्यू माही होटल में देह व्यापार की लगातार सूचना मिल रही थी. जिस पर सागवाड़ा थाना पुलिस की टीम को लेकर मौके पर जाकर दबिश दी गई. इस दौरान होटल पर देह व्यापार की पुष्टि हुई.

पढ़ें- अजमेर: घर में घुसकर युवती का अपहरण, पिता की बेहरमी से की पिटाई

होटल पर कतिसोर निवासी होटल संचालक बसंत चौबीसा, अहमदाबाद निवासी दलाल प्रकाश, दलाल संजय झाला और सूरत निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. इधर, होटल पर कार्रवाई के बाद सागवाड़ा क्षेत्र के होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सागवाड़ा में लंबे समय से होटल में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था और पुलिस के पास इनपुट आ रहे थे.

पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि पिछले दिनों डूंगरपुर शहर के बीचों बीच एक गेस्ट हाउस पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 6 महिलाओं, होटल संचालक सहित एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था. जिले में पुलिस की ओर से लगातार अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.