ETV Bharat / state

डूंगरपुर: राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर महावीर इंटरनेशनल ने रक्तदान कर दिया मानव सेवा का संदेश - Blood donation camp in dungarpur

डूंगरपुर में राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को महावीर इंटरनेशनल की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस मौके पर महावीर इंटरनेशनल के सदस्य हर्षवर्धन जैन ने 50वी बार रक्तदान किया और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. वहीं कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया.

डूंगरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन
डूंगरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 5:26 PM IST

डूंगरपुर: राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के मौके पर जिला अस्पताल और महावीर इंटरनेशनल की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. महावीर इंटरनेशनल भवन में आयोजित शिविर में सदस्य वीर हर्षवर्धन अशोक जैन ने 50वीं बार रक्तदान किया. उनके साथ हौसला बढ़ाने के लिए उनके माता-पिता, पत्नी और बच्चे भी साथ रहे. इसके अलावा भी कई लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया.

रक्तदाता हर्षवर्धन जैन बताते हैं कि रक्तदान से किसी को नई जिंदगी दी जा सकती है, इसलिए रक्तदान महादान कहा जाता है और इसी से प्रेरित होकर पिछले 15 सालों से वे लगातार रक्तदान कर रहे हैं. महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष वीर पृथ्वीराज जैन ने रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी दी.

डॉक्टरों का किया गया सम्मान

जिला रक्तदाता के जिला संयोजक पद्मेश गांधी ने मौजूद लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर कोरोना काल में योद्धा की तरह लोगों की सेवा करने वाले डॉक्टरों का सम्मान भी किया गया.

इन्हें किया गया सम्मानित

शिविर के दौरान जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल, उपनियंत्रक डॉ. सीपी रावत, डॉ. राजेश सरैया का सम्मान किया गया. वहीं सचिव नीरज जैन, महावीर जैन, विनोद दोषी, राजेश डेन्डू, चंद्रकांत जैन, राजेन्द्र सेवक सहित कई मौजूद रहे.

डूंगरपुर: राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के मौके पर जिला अस्पताल और महावीर इंटरनेशनल की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. महावीर इंटरनेशनल भवन में आयोजित शिविर में सदस्य वीर हर्षवर्धन अशोक जैन ने 50वीं बार रक्तदान किया. उनके साथ हौसला बढ़ाने के लिए उनके माता-पिता, पत्नी और बच्चे भी साथ रहे. इसके अलावा भी कई लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया.

रक्तदाता हर्षवर्धन जैन बताते हैं कि रक्तदान से किसी को नई जिंदगी दी जा सकती है, इसलिए रक्तदान महादान कहा जाता है और इसी से प्रेरित होकर पिछले 15 सालों से वे लगातार रक्तदान कर रहे हैं. महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष वीर पृथ्वीराज जैन ने रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी दी.

डॉक्टरों का किया गया सम्मान

जिला रक्तदाता के जिला संयोजक पद्मेश गांधी ने मौजूद लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर कोरोना काल में योद्धा की तरह लोगों की सेवा करने वाले डॉक्टरों का सम्मान भी किया गया.

इन्हें किया गया सम्मानित

शिविर के दौरान जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल, उपनियंत्रक डॉ. सीपी रावत, डॉ. राजेश सरैया का सम्मान किया गया. वहीं सचिव नीरज जैन, महावीर जैन, विनोद दोषी, राजेश डेन्डू, चंद्रकांत जैन, राजेन्द्र सेवक सहित कई मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.