डूंगरपुर. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बीटीपी विधायक पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए बीटीपी विधायक राम प्रसाद डिंडोर के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्या के मंदिर में विधायक राम प्रसाद डिंडोर ने माता सरस्वती के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया है. वहीं बीटीपी विधायक जाति व धर्म के नाम पर जहर घोलने का काम कर रहे हैं. जिससे क्षेत्रवासियों की आपसी सौहार्द की भावना बिगड़ सकती है.
इसके साथ ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बीटीपी विधायक राम प्रसाद डिंडोर के बयान की निंदा की. कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.