डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के सिदड़ी खेरवाड़ा गांव में बस की टक्कर (Road Accident In Dungarpur) से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित लोगो ने सड़क पर जाम लगा दिया है.
बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत : पुलिस के अनुसार सिदड़ी खेरवाड़ा निवासी महेंद्र परमार (18) ओर उसका दोस्त सुनील परमार (18) बाइक लेकर गांव की ओर जा रहे थे. उसी दौरान सामने की ओर से आ रही एक बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसका दोस्त सुनील परमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सुनील को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की दर्दनाक मौत
घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने सिदड़ी खेरवाड़ा के ग्रामीण सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना के बाद मौके पे पंहुची पुलिस को भी लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया ओर जाम लगाकर बैठ गए. गांव के लोग बस मालिक को पकड़कर लाने की मांग कर रहे है. पुलिस आक्रोशित लोगों से समझाइश के प्रयास कर रही है. लेकिन ग्रामीण बस मालिक को पकड़ने के बाद ही शव को मौके से उठाने पर अड़े हुए है.