डूंगरपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से रविवार को शहर में वाहन रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक करते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
डूंगरपुर शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है और लगातार बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे है. शहर के 5 वार्डों में कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं कोरोना से बचाव को लेकर लगातार जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को नगर परिषद की ओर से वाहन रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया. शहर में उत्तम सेवा मार्ग से शुरू हुई वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी.
वहीं रैली के दौरान लाउड स्पीकर तथा पोस्टर के माध्यम से आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया. नगर सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने शहरवासियों से आव्हान किया है कि वे बिना मास्क के घर से बाहर नही निकले और सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन करे. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की. वही 45 वर्ष से ऊपर तक के सभी लोगो से कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने की अपील भी की गई.