डूंगरपुर. स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2021 को लेकर डूंगरपुर नगर परिषद अपनी तैयारियों में जुटी है. वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को रैली निकाली और लोगों के स्वच्छ्ता का ख्याल रखने का संदेश दिया.
नगरपरिषद की ओर से शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. शहर की विजयगंज कॉलोनी में सभापति अमृतलाल कलासुआ ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्वच्छता जागरूकता रैली विजयगंज कॉलोनी से रवाना हुई जो की शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी. रैली के माध्यम से आमजन को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर की स्वच्छता में अपनी भूमिका निभाने और शहर को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया गया.
पढ़ें- डूंगरपुर: तेज रफ्तार कार के कहर में मरने वालों की संख्या हुई 3, परिवारों में मातम का माहौल
रैली में शामिल महिलाओं ने आमजन से अपने घर के आसपास सफाई रखने, घर का गीला और सुखा कचरा नगरपरिषद की कचरा संग्रहण गाड़ी में अलग-अलग डालने, पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने के प्रति भी जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद का प्रत्येक कर्मचारी स्वच्छता को लेकर सजग है और दिन-रात सफाई के कार्य मे जुटा हुआ है. इसी तरह शहर के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक रहकर स्वच्छता में अपना योगदान देना होगा.