डूंगरपुर. जिले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती को मंगलवार को अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान एवीवीएनएल की ओर से डूंगरपुर में जागरूकता रैली निकाली गई.बता दें कि जिला कलेक्ट्रेट से निकाली गई इस रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एनएल सालवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रैली में शामिल बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली बचाओ देश बचाओ, बिजली है तो कल है जैसे कई नारे लगाएं और लोगों को बिजली बचाने का संदेश दिया. बता दें कि रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रतनपुर रोड स्थित बिजली विभाग के ऑफिस पहुंची.
यह भी पढ़ें : अजमेर : उधारी मांगने पर व्यापारी सहित 5 लोगों पर फेंका गया तेजाब
वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि रैली के माध्यम से शहर से लेकर गांवों तक लोगों को बिजली की बचत करने के लिए जागरूक किया गया है, ताकि आने वाले समय में बिजली का संकट ना आए और लोगों को पर्याप्त जरूरत के मुकाबले बिजली मिल सके. रैली में बिजली विभाग के एक्सईएन, एईएन भी मौजूद रहे.