डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाने से 5 किलोमीटर और कनबा चौकी से एक किलोमीटर दूर शुक्रवार देर रात 10 से ज्यादा बदमाशों ने खूब आतंक मचाया. हाथों में लट्ठ, तलवारें और पत्थर लेकर बदमाशों ने गाड़ियों पर मारे. इससे 15 से ज्यादा बसों ओर गाड़ियों के शीशे फूट गए. साथ ही बसों में बैठी सवारियां भी डर गईं. करीब घंटे भर बाद आई पुलिस को देखते ही बदमाश रात के अंधेरे में भाग गए.
घटना को लेकर बिछीवाड़ा थानाधिकारी अनिल देवल ने कहा कि गाड़ियों पर पथराव और तोड़फोड़ की घटना हुई है. मामले की जांच शुरू कर दी है. पथराव ओर तोड़फोड़ करने वाले बदमाशो कीं धरपकड़ शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. निजी ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि रात करीब 2 बजे के बाद बिछीवाड़ा रोड पर कनबा देवगढ़ पैलेस के पास घटना हुई. रात के अंधेरे में अचानक 10 से 15 बदमाश हाथों में लट्ठ, पत्थर और तलवारें लेकर सड़क पर आ गए.
पढ़ें- Miscreants Terror in Bundi: हिंडोली में ATM उखाड़ ले गए बदमाश, पुलिस खंगाल रही CCTV
पाटीदार ने बताया कि बदमाशों ने तलवार लहराते हुए खूब डराया. आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को रोककर उन पर लट्ठ और पत्थर मारे. इससे कई गाड़ियों के शीशे फूट गए. अनिता माया ट्रैवल्स की अहमदाबाद से आने वाली बस पर भी पथराव किया, जिससे बस के आगे और साइड के सभी कांच फूट गए. बस के ड्राइवर विजयसिंह की साइड में तलवार मारी और ड्राइवर का गेट खोलकर बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन ड्राइवर ने अंदर से गेट बंद कर दिया.
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने करीब घंटेभर तक खूब आतंक मचाया. इससे बस और गाड़ियों में बैठी सवारियां डर गई. लोग सीटों के नीचे दुबक गए. करीब घंटेभर बाद बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस जीप के सायरन सुनते ही बदमाश भाग गए. इसके बाद पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली और रात के अंधेरे में ही बदमाशो की तलाश शुरू कर दी. लेकिन कोई भी पुलिस के हाथ नहीं आया. पुलिस के आने के बाद बसों और दूसरी गाड़ियों को रवाना किया गया.
होटल की तरफ से आए बदमाश- बस में बैठी सवारियों ने घटना को लेकर बताया कि रात करीब 2 बजे तक होटल खुली थी. इसी होटल की तरफ से बदमाश आए. इसके बाद रात के समय सड़क पर आतंक मचाया. लोगों ने आरोप लगाया कि होटल पर रात के समय शराब परोसी जाती है, जिस वजह से बदमाश होटल पर बैठे रहते हैं और फिर गाड़ियों पर वारदातें होती है. गाड़ी संचालकों ने भी बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.