आसपुर (डूंगरपुर). आसपुर थाना क्षेत्र के वाड़ा-घोड़िया और आसपुर में सूने मकानों में चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए आसपुर पुलिस ने करीब तीन लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं. थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि 28 फरवरी 2019 को वाड़ा-घोड़िया निवासी लक्ष्मी चंद पुत्र गौतम सुथार और 2 अगस्त को आसपुर निवासी रमेश पुत्र भंवरलाल भोई ने मकान में चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
शिकायत के बाद पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से आरोपी अर्जुन उर्फ अजूड़ा, पुत्र दायमा मीणा, थावरचंद उर्फ सांवरिया पुत्र धनिया दायमा और देवीलाल उर्फ देविया पुत्र पदमा दायमा को जेल से गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसमें चोरों ने चोरी की वारदात को स्वीकार की. साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब तीन लाख के सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किया.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुरः ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत
जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों को पैलेस हावड़ा पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद से ही आरोपी जेल में कैद था. बताया जा रहा है कि चोर वाड़ा घोड़िया और आसपुर की वारदात का अंजाम जेल जाने से पूर्व दिया था.