ETV Bharat / state

डूंगरपुर: आसपुर में आरोपियों के निशान देही पर पुलिस ने जब्त किया 3 लाख रुपए के आभूषण

डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र में सूने मकानों में चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए आसपुर पुलिस ने करीब तीन लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद किया.

Dungarpur news, Aspur police, चोरी का खुलासा
आसपुर पुलिस ने चोरी का खुलास करते हुए 3 लाख रुपए के जेवर जब्त किया
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 5:26 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). आसपुर थाना क्षेत्र के वाड़ा-घोड़िया और आसपुर में सूने मकानों में चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए आसपुर पुलिस ने करीब तीन लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं. थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि 28 फरवरी 2019 को वाड़ा-घोड़िया निवासी लक्ष्मी चंद पुत्र गौतम सुथार और 2 अगस्त को आसपुर निवासी रमेश पुत्र भंवरलाल भोई ने मकान में चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

आसपुर पुलिस ने चोरी का खुलास करते हुए 3 लाख रुपए के जेवर जब्त किया

शिकायत के बाद पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से आरोपी अर्जुन उर्फ अजूड़ा, पुत्र दायमा मीणा, थावरचंद उर्फ सांवरिया पुत्र धनिया दायमा और देवीलाल उर्फ देविया पुत्र पदमा दायमा को जेल से गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसमें चोरों ने चोरी की वारदात को स्वीकार की. साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब तीन लाख के सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किया.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुरः ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत

जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों को पैलेस हावड़ा पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद से ही आरोपी जेल में कैद था. बताया जा रहा है कि चोर वाड़ा घोड़िया और आसपुर की वारदात का अंजाम जेल जाने से पूर्व दिया था.

आसपुर (डूंगरपुर). आसपुर थाना क्षेत्र के वाड़ा-घोड़िया और आसपुर में सूने मकानों में चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए आसपुर पुलिस ने करीब तीन लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं. थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि 28 फरवरी 2019 को वाड़ा-घोड़िया निवासी लक्ष्मी चंद पुत्र गौतम सुथार और 2 अगस्त को आसपुर निवासी रमेश पुत्र भंवरलाल भोई ने मकान में चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

आसपुर पुलिस ने चोरी का खुलास करते हुए 3 लाख रुपए के जेवर जब्त किया

शिकायत के बाद पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से आरोपी अर्जुन उर्फ अजूड़ा, पुत्र दायमा मीणा, थावरचंद उर्फ सांवरिया पुत्र धनिया दायमा और देवीलाल उर्फ देविया पुत्र पदमा दायमा को जेल से गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसमें चोरों ने चोरी की वारदात को स्वीकार की. साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब तीन लाख के सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किया.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुरः ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत

जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों को पैलेस हावड़ा पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद से ही आरोपी जेल में कैद था. बताया जा रहा है कि चोर वाड़ा घोड़िया और आसपुर की वारदात का अंजाम जेल जाने से पूर्व दिया था.

Intro:आसपुर (डूंगरपुर) थाना आसपुर क्षेत्र के वाडा घोडिया व आसपुर में सूने मकानों में चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए आसपुर पुलिस ने करीब तीन लाख के सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैंBody:आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने जब्त किए तीन लाख के स्वर्ण आभूषण

आसपुर (डूंगरपुर) थाना आसपुर क्षेत्र के वाडा घोडिया व आसपुर में सूने मकानों में चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए आसपुर पुलिस ने करीब तीन लाख के सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैं। थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि 28 फरवरी 2019 को वाड़ा घोड़िया निवासी लक्ष्मी चंद पुत्र गौतम सुथार तथा 2 अगस्त को आसपुर निवासी रमेश पुत्र भंवरलाल भोई के मकान में चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से आरोपित अर्जुन उर्फ़ अजूडा पुत्र दायमा मीणा, थावरचंद उर्फ सांवरिया पुत्र धनिया दायमा व देवीलाल उर्फ देविया पुत्र पदमा दायमा को जेल से गिरफ्तार कर पूछताछ की इसमें चोरी की वारदात स्वीकार की साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब तीन लाख के सोने चांदी के जेवर भी बरामद कर लिया है गौरतलब है कि इन आरोपियों को पैलेस हावड़ा पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था और बाद में जैसी कर दिए थे जबकि उस प्रकरण का निस्तारण हो चुका था। ऐसे में आरोपी जेल में सजा काट रहे थे। वाड़ा घोड़िया व आसपुर की वारदात जेल जाने से पूर्व अंजाम दिया गया था।

बाइट रिजवान खान थानाधिकारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.